
Janhvi Marriage On Wedding And Kids: जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। 29 सितम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म के प्रचार के लिए वे हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी और बच्चों की प्लानिंग पर बात की। दरअसल, कपिल ने शो पर खुलासा किया कि जान्हवी शादी और तीन बच्चे पैदा करने के बाद साउथ इंडिया में शिफ्ट होना चाहती हैं। उन्होंने जान्हवी से इसकी वजह भी पूछी और उन्होंने जो जवाब दिया, वह बेहद मजेदार था।
कपिल शर्मा ने जान्हवी कपूर को टीज़ करते हुए मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या तीन बच्चों के बिना साउथ में एंट्री नहीं मिलती? इस पर जान्हवी ने कहा कि तीन बच्चे पैदा करने के पीछे की खास वजह है। उनके मुताबिक़, घर में जब दो बच्चे होते हैं तो उनके बीच झगड़ा होता है। इसलिए वे तीसरा बच्चा चाहती हैं, जो उनके शब्दों में डबल ढोलकी होगा। यानी, वह बच्चा बाकी दोनों बच्चों का साथ बराबरी से देगा। जान्हवी की बात सुन वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंस पड़े।
इसे भी पढ़ें : Param Sundari ने तीसरे दिन Box Office पर दिखाया दम, इतने करोड़ कमाए
जान्हवी पहले भी अपनी शादी पर बात कर चुकी हैं। उन्होंने 2024 में ब्राइड्स टुडे को दिए इंटरव्यू में वेडिंग प्लान शेयर किया था। उन्होंने अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए लोकेशन के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था, "इसे लेकर पहले से ही मेरे मन में स्थित बिल्कुल स्पष्ट है। मैं तिरुपति में शादी करना चाहती हूं। यह बेहद निजी सेरेमनी होगी। मुझे पता है कि मैं क्या पहनूंगी। गोल्डन ज़री वाली कांजीवरम साड़ी। और मेरे बालों में ढेर सारे मोगरे के फूल होंगे। मेरे पति लुंगी में होंगे। और शादी के बाद हम केले के पत्ते पर खाना खाएंगे।"
जान्हवी ने यह भी साफ़ किया था कि उन्हें बड़ी शादियां पसंद नहीं हैं। उन्होंने कहा था, "मैं तिरुपति कई बार जा चुकी हूं और जब मैंने अपनी जिंदगी के इस बड़े कदम के बारे में बात करती हूं तो मैं वहां (तिरुपति) उस शख्स से शादी करना चाहती हूं, जिसे मैं प्यार करती हूं। मैंने पहले वहां अपने एक फैमिली मेंबर की शादी अटेंड की है और मुझे वाकई बहुत मजा आया। मुझे बड़ी शादियां पसंद नहीं हैं। उनमें शामिल होना मजेदार होता है, लेकिन इस तरह के बड़े इवेंट्स में सबका ध्यान खींचने में मुझे बहुत ज्यादा घबराहट होती है।"
दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी 'परम सुंदरी' में जान्हवी कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं। उनके अलावा संजय कपूर, मनजोत सिंह और इनायत वर्मा जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखाई दे रहे हैं। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी 'परम सुंदरी' ने तीन दिन में करीब 26.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।