Janhvi Kapoor Wedding Plan: शादी और 3 बच्चे पैदा कर यहां बसना चाहती हैं जान्हवी कपूर!

Published : Sep 01, 2025, 09:34 AM IST
Param Sundari Actress Janhvi Kapoor Wedding Plan

सार

Param Sundari फिल्म प्रमोशन में जान्हवी कपूर ने कपिल शर्मा शो पर कहा कि वे तीन बच्चे चाहती हैं ताकि घर में बैलेंस रहे। उन्होंने तिरुपति में शादी की इच्छा जताई, जहां वे गोल्ड कांजीवरम साड़ी और मोगरा पहनेंगी, शादी के बाद केले के पत्ते पर खाना खाएंगी।

Janhvi Marriage On Wedding And Kids: जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। 29 सितम्बर को रिलीज हुई इस फिल्म के प्रचार के लिए वे हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी और बच्चों की प्लानिंग पर बात की। दरअसल, कपिल ने शो पर खुलासा किया कि जान्हवी शादी और तीन बच्चे पैदा करने के बाद साउथ इंडिया में शिफ्ट होना चाहती हैं। उन्होंने जान्हवी से इसकी वजह भी पूछी और उन्होंने जो जवाब दिया, वह बेहद मजेदार था।

जान्हवी कपूर क्यों करना चाहती हैं टीन बच्चे पैदा?

कपिल शर्मा ने जान्हवी कपूर को टीज़ करते हुए मजाकिया लहजे में पूछा कि क्या तीन बच्चों के बिना साउथ में एंट्री नहीं मिलती? इस पर जान्हवी ने कहा कि तीन बच्चे पैदा करने के पीछे की खास वजह है। उनके मुताबिक़, घर में जब दो बच्चे होते हैं तो उनके बीच झगड़ा होता है। इसलिए वे तीसरा बच्चा चाहती हैं, जो उनके शब्दों में डबल ढोलकी होगा। यानी, वह बच्चा बाकी दोनों बच्चों का साथ बराबरी से देगा। जान्हवी की बात सुन वहां मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंस पड़े।

इसे भी पढ़ें : Param Sundari ने तीसरे दिन Box Office पर दिखाया दम, इतने करोड़ कमाए

कहां शादी करना चाहती हैं जान्हवी कपूर?

जान्हवी पहले भी अपनी शादी पर बात कर चुकी हैं। उन्होंने 2024 में ब्राइड्स टुडे को दिए इंटरव्यू में वेडिंग प्लान शेयर किया था। उन्होंने अपनी ड्रीम वेडिंग के लिए लोकेशन के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था, "इसे लेकर पहले से ही मेरे मन में स्थित बिल्कुल स्पष्ट है। मैं तिरुपति में शादी करना चाहती हूं। यह बेहद निजी सेरेमनी होगी। मुझे पता है कि मैं क्या पहनूंगी। गोल्डन ज़री वाली कांजीवरम साड़ी। और मेरे बालों में ढेर सारे मोगरे के फूल होंगे। मेरे पति लुंगी में होंगे। और शादी के बाद हम केले के पत्ते पर खाना खाएंगे।"

जान्हवी कपूर को बड़ी शादिया नहीं पसंद

जान्हवी ने यह भी साफ़ किया था कि उन्हें बड़ी शादियां पसंद नहीं हैं। उन्होंने कहा था, "मैं तिरुपति कई बार जा चुकी हूं और जब मैंने अपनी जिंदगी के इस बड़े कदम के बारे में बात करती हूं तो मैं वहां (तिरुपति) उस शख्स से शादी करना चाहती हूं, जिसे मैं प्यार करती हूं। मैंने पहले वहां अपने एक फैमिली मेंबर की शादी अटेंड की है और मुझे वाकई बहुत मजा आया। मुझे बड़ी शादियां पसंद नहीं हैं। उनमें शामिल होना मजेदार होता है, लेकिन इस तरह के बड़े इवेंट्स में सबका ध्यान खींचने में मुझे बहुत ज्यादा घबराहट होती है।"

जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' की कमाई

दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी 'परम सुंदरी' में जान्हवी कपूर के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं। उनके अलावा संजय कपूर, मनजोत सिंह और इनायत वर्मा जैसे कलाकार भी फिल्म में दिखाई दे रहे हैं। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी 'परम सुंदरी' ने तीन दिन में करीब 26.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Behind The Scenes: 'बॉर्डर 2' के सेट पर ऐसा होता था सनी देओल का अंदाज़, देखें 15 PHOTO
Happy Patel Vs Rahu Ketu Day 1 Collection: आमिर खान या पुलकित सम्राट, पहले दिन कौन किस पर भारी?