
Ram Kapoor Bollywood Career: राम कपूर टीवी सीरियलों के साथ फिल्मों में भी नजर आते हैं। उन्होंने कई पॉपुलर टीवी सीरियलों में काम किया और कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। टीवी पर सक्सेस मिलने के बाद उन्होंने फिल्मों में किस्मत आजमाई, हालांकि यहां वे खास सफलता हासिल नहीं पाए। उन्होंने 2001 में आई मीरा नायर की फिल्म मानसून वेडिंग से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इस मूवी में वे कैमियो रोल में नजर आए थे।
राम कपूर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल न्याय से की थी। ये 1999 में प्रसारित हुआ था। इसके बाद वे हिना, संघर्ष और कविता जैसे सीरियलों में नजर आए। वे 2000 में फैमिली ड्रामा घर एक मंदिर में नजर आए। इस सीरियल से उन्हें पहचाना जाने लगा। इसके बाद वे लगातार सीरियलों में काम करते हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान 2006 में आए एकता कपूर के सीरियल कसम से से मिली। इस सीरियल की वजह से उन्हें घर-घर में पॉपुलैरिटी मिली। 2011 में बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल ने उनको टीवी का टॉप स्टार बना दिया। आपको बता दें कि राम कपूर टीवी के हाईएस्ट पेड़ एक्टर्स में से एक हैं।
ये भी पढ़ें...September Release: 5 फिल्मों में होगा जबरदस्त क्लैश, सितंबर में रिलीज हो रही इतनी फिल्में
टीवी सीरियलों में काम करने के दौरान राम कपूर को फिल्मों के ऑफर्स भी मिलने लगे थे। उन्होंने 2001 में बॉलीवुड में कदम रखा। उनकी पहली फिल्म मानसून वेडिंग थी, जिसमें उनका कैमियो था। उन्होंने हजारों ख्वाहिशें ऐसी, मिस्ड कॉल, कार्तिक कॉलिंग कार्तिक, उड़ान, एक मैं और एक तू, कुछ कुछ लोचा है, एजेंट विनोद, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, शादी का साइड इफैक्ट्स, लवयात्री, नियत सहित कई फिल्मों में काम किया। पिछले 15 सालों में वे करीब 30 फिल्मों में नजर आए। हालांकि, उनकी स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अलावा कोई भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। वे आखिरी बार 2024 में आई फिल्म युध्रा में नजर आए थे, जो सुपरफ्लॉप रही थी। आपको बता दें कि वे फिल्मों में कभी लीड रोल में नहीं रहे।
ये भी पढ़ें... एकता कपूर के 2 पॉपुलर सीरियलों पर लग रहा ताला, एक 3 महीने पहले ही शुरू हुआ था
राम कपूर की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने तलाकशुदा एक्ट्रेस गौतमी गाडगिल से शादी की है। दोनों ने सीरियल घर एक मंदिर में साथ काम किया था। यहीं से दोनों में दोस्ती हुई और 2 साल की डेटिंग के बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया। हालांकि, इस शादी के लिए दोनों के घरवाले तैयार नहीं थे। 2003 में शादी के बंधन में बंधे राम और गौतमी 2 बच्चों के पेरेंट हैं।