Ekta Kapoor Shows Off Air: रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर के फेमस सीरियल कुमकुम भाग्य और बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन ऑफ होने जा रहा है। आपको बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन 3 महीने पहले ही शुरू हुआ था, लेकिन दर्शकों को पसंद नहीं आया।
Ekta Kapoor 2 Shows Goes Off Air: टीवी की ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर ने कई सीरियल बनाएं। इनमें से कई हिट रहे तो कुछ फ्लॉप भी हुए। इसी बीच एक धमाका करने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके दो सबसे पॉपुलर सीरियल कुमकुम भाग्य और बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन ऑफ एयर होने जा रहे हैं। दोनों शोज के आखिरी एपिसोड की शूटिंग कब होगी, इसकी जानकारी भी सामने आ गई है।
कब होगी कुमकुम भाग्य के आखिरी एपिसोड की शूटिंग
प्रोड्यूसर एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर सीरियल कुमकुम भाग्य पिछले 11 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। आपको बता दें कि इस सीरियल की कहानी और इसकी स्टारकास्ट कई बार बदली जा चुकी हैं। सीरियल में मेकर्स द्वारा कई एक्सपेरिमेंट्स भी किए गए, लेकिन अब इसकी टीआरपी भी काफी गिर चुकी है और ये दर्शकों को इम्प्रेस भी नहीं कर पा रहा है। यहीं वजह है इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। खबरों की मानें तो इसके आखिरी एपिसोड की शूटिंग 11 सितंबर को होगी। बता दें कि शो में फिलहाल चौथी पीढ़ी दिखाई जा रही है, जिसमें प्रणाली राठौड़ और नामिक पॉल लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इसके अभी तक 3163 एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें... September Release: 5 फिल्मों में होगा जबरदस्त क्लैश, सितंबर में रिलीज हो रही इतनी फिल्में
बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन भी हो रहा बंद
एकता कपूर का एक और फेमस सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन भी बंद हो रहा है। सीरियल के नए सीजन में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस सीरियल को शुरू हुए अभी 3 महीने ही हुए थे और दर्शक इससे बोर हो गए हैं। शो के इस सीजन को उस तरह से हाइप नहीं मिली, जैसे इसके पिछले सीजन्स को मिली थी। इसका आखिरी एपिसोड 4 सितंबर को शूट किया जाएगा। बता दें कि बड़े अच्छे लगते हैं 2011 में शुरू हुआ था। फिर इसका दूसरा सीजन 2021 में आया। 2023 में सीरियल का तीसरा सीजन आया। तीसरा सीजन खास नहीं रहा था। वहीं, जून 2025 में इसका नया सीजन आया, जो टीआरपी अपनी जगह नहीं बना पाया।
