
Janhvi Kapoor Top Openers: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन तगड़ी कमाई की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसने जाह्नवी कपूर की किन टॉप ओपनर फिल्मों को टक्कर दी है।
धड़क
साल 2018 में रिलीज हुई जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म में ईशान खट्टर भी लीड रोल में नजर आए थे।
देवरा
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'देवरा' में जाह्नवी कपूर के साथ जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.95 करोड़ रुपए की कमाई की थी। आपको बता दें इस फिल्म से जाह्नवी कपूर ने साउथ सिनेमा में डेब्यू किया था।
परम सुंदरी
जाह्नवी कपूर की रोमांटिक फिल्म परम सुंदरी साल 2025 में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 7.37 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा भी लीड रोल में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें..
The Bengal Files ने इस मामले में 'एनिमल' को छोड़ा पीछे, 'पुष्पा 2' से भी निकली आगे
मिस्टर एंड मिसेज माही
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 6.85 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
रूही
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'रूही' का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 3.06 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसमें जाह्नवी कपूर के साथ राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी लीड रोल में दिखाई दिए थे।
'परम सुंदरी' एक क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा एक मस्तीभरे नॉर्थ इंडियन शख्स परम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि जान्हवी कपूर एक साउथ इंडियन परंपरावादी और खूबसूरत लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं। यह पहली बार है जब सिद्धार्थ और जान्हवी किसी फिल्म में साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में मनजोत सिंह और संजय कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस दिलचस्प लव स्टोरी का निर्माण दिनेश विजान ने किया है।