जब पाई-पाई को मोहताज थे शाहरुख खान तब रोते हुए कही थी एक बड़ी बात, जो आज सब साबित हो गई

Published : Aug 30, 2025, 05:31 PM IST
Shah Rukh Khan vs Ajay Devgn

सार

शाहरुख खान ने टीवी सीरियल 'फौजी ' से अपने एक्टिंग की शुरुआत की। मुंबई में स्ट्रगल के दौरान उन्होंने ओबेरॉय होटल के बाहर रोते हुए कहा था कि एक दिन मुंबई उनकी होगी। हैरी बावेजा ने पहला फोन किया, हेमा मालिनी ने फिल्मों में मौका दिया।

Shahrukh Khan's prediction came true: शाहरुख खान बीते तीन दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं। वे मुंबई के सबसे बड़ी शख्सियत में शामिल किए जाते हैं। हालांकि एक समय वे इस शहर से इतने परेशान हो गए थे कि ओबेराय होटल के बाहर पर रोते हुए कह दिया था- एक दिन तो मेरी होगी मुंबई, मैं तुझ पर राज करूंगा। हालांकि उस दिन उनके पास अपने घर ( दिल्ली ) लौटने तक के पैसे नहीं थे। वो उनकी खीझ थी।

ग्लोबल स्टार बन चुके किंग खान

शाहरुख खान अब ग्लोबल स्टार बन चुके हैं, भारत के बाहर, दुबई, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में शाहरुख खान वूट पर अनुपम खेर के टॉक शो में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ और करियर में स्ट्रगल के दिनों पर खुलकर बात की है। उन्होंने अनुपम खेर के शो में बताया कि स्ट्रगल के दिनों में वे बहुत परेशान हो गए थे। वे ओबेरॉय होटल के बाहर गंदे कपड़ों में खड़े थे। ना जेब में पैसे थे, ना कोई काम था, उस समय वे सड़क पर सोते थे, आखिरकार उन्होंने झल्लाकर रोते हुए कहा था, मैं एक दिन लौटूंगा और ये शहर मेरा होगा। मैं इस पर राज करूंगा। तब अनुपम ने पूछा- क्या आपके आसपास कोई था। तो शाहरुख ने हंसते हुए कहा- ऐसी बातें मैं अकेले में ही कहता हूं। अब आप इसे बचपना कह सकते हैं। लेकिन मैं वाकई में बहुत गुस्से में था।

हेमा मालिनी को बस निहारते रह गए शाहरुख खान

शाहरुख खान ने इसके बाद हेमा मालिनी के बारे बात करते हुए कहा कि वे जब शॉट के बारे में समझा रही थीं तो मैं बस उनकी खूबसूरती को निहार रहा था। उन्होंने कहा ये कैसी एक्टिंग कर रहे हो, देखो चांद को देखते हुए इस तरह रोमांटिक सीन को इस तरह से करो। इसके बाद मुझे लगा, कि जिंदगी में कुछ भी हो सकता है...कुछ ना होना हो तो भी कुछ भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें- 
Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान खान को आया गुस्सा, लगाई इस कंटेस्टेंट को फटकार

14 की गौरी को दिल दे बैठे थे शाहरुख खान

अनुपम खेर ने इस दौरान पूछा कि क्या उस समय गौरी आपकी लाइफ में आ चुकी थी। तो एसआऱके ने बताया कि हां, वो जब 14 की थी, और मैं 18 का था..तभी वो मेरी लाइफ में आ चुकी थी। यहां ( मुंबई ) आने के तीन महीने बाद ही उन्होंने गौरी से शादी कर ली थी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी