Published : May 29, 2025, 10:44 PM ISTUpdated : May 30, 2025, 01:00 AM IST
अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी टूटने की खबरों के बीच, याद करते हैं उनकी 20 सुपरहिट फ़िल्में। हेरा फेरी से लेकर ओह माय गॉड तक, इनकी जुगलबंदी ने दर्शकों को खूब हंसाया है।
हेरा फेरी 3 से परेश रावल ने क्विट कर लिया है। अक्षय कुमार ने हाल ही में इस बारे में कहा था कि वे 32 सालों से साथ काम कर रहे हैं। उन्हें इस तरह के व्यवहार की कतई उम्मीद नहीं थी। बता दें कि परेश रावल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक हेरा फेरी की फीस उन्हें फिल्म रिलीज के एक महीने बाद मिलनी थी। वे इसके लिए इतना इंतजार नहीं कर सकते थे। इस मूवी को अक्षय कुमार को- प्रोड्यूस कर रहे हैं।
27
अक्षय कुमार और परेश रावल ने अब लीगल लड़ाई के लिए आमने-सामने आ गए हैं। हालांकि वे अपनी जुगलबंदी से कई फिल्मों को हिट करा चुके है। यहां हम उनकी ऐसी 20 फिल्मों की जानकरी शेयर कर रहे हैं।
37
1..Dil Ki Baazi ( साल - 1993), 2..Kayda Kanoon ( 1993 ) 3… Mohara ( 1994 ) 4…Insaaf: The Final Justice ( 1997 ) अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी वाली मोहरा साल 1994 की ब्लॉक बस्टर मूवी साबित हुई थी।
5..Mr. & Mrs. Khiladi ( 1997) 6…Angaaray ( 1998 ) 7… Aarajoo ( 1999 ) 8…Hera Pheri ( 2000 ) मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी सुपरहिट हुई। हेराफेरी ने तो अक्षय और परेश की जोड़ी हिट की गारंटी ही बना दिया।
57
9..Aakhen ( 2002 ) 10..Awara Paagal Deewana ( 2002 ) 11.. Aan: Men at Work ( 2004 ) 12.. Aitraaz ( 2004 ) चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। ऐतराज तो ब्लॉकबस्टर रही ।
67
13..Garam Masala ( 2005 ) 14.. Deewane Huye Paagal ( 2005 ) 15. Phir.Hera Pheri 2 ( 2006 ) 16…Bhagam Bhag ( 2006 ) गरम मसाला और भागमभाग हिट तो फिर हेराफेरी ब्लॉकबस्टर बनी।
77
17..Bhool Bhulaiyaa ( 2007 ) 18..Welcome ( 2007 ) 19…De Dana Dan ( 2009 ) 20… OMG: Oh My God! ( 2012 )
भूल भुलैया और वेलकम ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की।