साइनिंग अमाउंट लौटाया-बवाल मचाया, परेश रावल की ढेर नौंटकी के बाद हेरा फेरी 3 में वापसी

Published : Jun 30, 2025, 08:08 AM IST
paresh rawal return in hera pheri 3

सार

Paresh Rawal Return In Hera Pheri 3: अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर एक जोरदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो बाबू राव यानी परेश रावल की फिल्म में वापसी हो गई है। 

Paresh Rawal Comeback In Hera Pheri 3: अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। ये विवाद तब शुरू हुआ था जब फिल्म में बाबू राव का किरदार निभाने वाले परेश रावल (Paresh Rawal) ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। परेश के फिल्म छोड़ने के बाद खूब नौटंकी हुई। उन्होंने फिल्म का साइनिंग अमाउंट तक लौटा दिया था। फिर अक्षय ने उनपर 25 करोड़ का केस ठोका था। चीजे दिन ब दिन बिगड़ती चल गई। लेकिन अब जो खबर सामने या रही है, उसके बाद हर किसी का उत्साह दोगुना हो गया है। ताजा जानकारी की मानें तो परेश की फिल्म वापसी हो गई है। उन्होंने खुद फिल्म में कमबैक को लेकर कन्फर्म किया है।

हेरा फेरी 3 में वापसी पर क्या बोले परेश रावल

हेरा फेरी 3 को लेकर काफी दिनों से बवाल मचा हुआ था, लेकिन अब जो जानकारी सामने आ रही है, उससे लगता है कि चीजें ठीक हो गई। परेश रावल ने फिल्म में अपनी वापसी कन्फर्म की है। उन्होंने कहा कि जो भी दिक्कतें थीं या वापसी विवाद था, वो ठीक हो गया है। वो फिल्म में वापस आ गए हैं। द हिमांशु मेहता शो नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में परेश से कंट्रोवर्सी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- कंट्रोवर्सी कुछ नहीं थी। अगर चीजें लोगों को इतनी ज्यादा पसंद है तो आपको भी सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा- दर्शकों के प्रति हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, दर्शक ही है जो हमें सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान देते हैं। इन सब को देखते हुए हम सिर्फ अपने बारे में नहीं सोच सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सालों से अच्छे दोस्त है। प्रियदर्शन, अक्षय-सुनील सभी से अच्छी ट्यूनिंग है।

क्या था हेरा फेरी 3 को लेकर विवाद

परेश रावल अचानक हेरा फेरी 3 छोड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद अक्षय कुमार की कंपनी केप गुड फिल्म्स ने परेश को लीगल नोटिस भेजते हुए 25 करोड़ की मांग की थी। फिर परेश ने साइनिंग अमाउंट बयाज के साथ लौटा दिया था। बाद में इस मामले को लेकर खूब बवाल भी मचा था। हालांकि, एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि फिल्म में परेश रावल की वापसी होगी। आखिरकार ऐसे ही हुआ और सारे विवादों के बाद परेश की फिल्म में वापसी हो गई। हालांकि, फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी, जिसकी अपडेट अभी आना बाकी है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी
Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस