परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का वेडिंग वेन्यू तय, इस शहर के लग्जरी होटल में करेंगे शादी

Published : Jun 09, 2023, 02:59 PM ISTUpdated : Jun 09, 2023, 03:00 PM IST
Parineeti Chopra

सार

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ही में वेडिंग वेन्यू देखने पहुंचे थे। अब खबर आ रही है कि दोनों ने अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन को फाइनल कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा की सगाई के बाद से फैंस को उनकी शादी का इंतजार है। हाल ही में दोनों को राजस्थान में वेडिंग वेन्यू तलाशते हुए देखा गया था। अब खबर आ रही है कि कपल ने अपना वेडिंग डेस्टिनेशन को फाइनल कर लिया है।

उदयपुर में होगी परिणीति चोपड़ा की शादी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर के लग्जरी होटल द ओबरॉय उदयविलास में शादी करने वाले हैं। यह प्रॉपर्टी पिछोला झील के किनारे पर स्थित है। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि परिणीति और राघव की शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ होगी। शादी में दोनों परिवारों और उनके ट्रेडिशन का खास ध्यान रखा जाएगा। यह शादी इंटीमेट वेडिंग होगी। इसमें कपल के करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।

परिणीति-राघव 2023 के अंत तक करेंगे विंटर वेडिंग

रिपोर्ट्स में आगे यह भी कहा जा रहा है कि परिणीति और राघव इसी साल यानी 2023 के सितंबर से नवंबर के बीच विंटर वेडिंग करेंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। राजस्थान इस समय बॉलीवुड सेलेब्स की फेवरेट डेस्टिनेशन बना हुआ। सेलेब्स दूर-दूर से यहां शादी करने आते हैं। आपको बता दें परिणीति की कजिन बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी निक जोनस से राजस्थान के एक लग्जरी पैलेस में शादी की थी। वहीं कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी ने भी अपनी वेडिंग के लिए राजस्थान में ही की थी।

आपको बता दें परिणीति और राघव ने कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले महीने (मई) सगाई कर ली। दोनों ने साथ में इंग्लैंड में पढ़ाई भी की है। परिणीति और राघव को इंग्लैंड में भारत UK आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इस इवेंट में ब्रिटिश यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया गया था।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Govinda vs Krushna: भांजे को लेकर फिर छलका गोविंदा का दर्द, लेकिन इस बार निशाने पर कोई और..
Twinkle Tips: 52 की उम्र में बिन मेकअप कैसे दिखे जवां, अक्षय कुमार की पत्नी के सीक्रेट टिप्स