परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का वेडिंग वेन्यू तय, इस शहर के लग्जरी होटल में करेंगे शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ही में वेडिंग वेन्यू देखने पहुंचे थे। अब खबर आ रही है कि दोनों ने अपनी वेडिंग डेस्टिनेशन को फाइनल कर लिया है।

Anshika Shukla | Published : Jun 9, 2023 9:29 AM IST / Updated: Jun 09 2023, 03:00 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा की सगाई के बाद से फैंस को उनकी शादी का इंतजार है। हाल ही में दोनों को राजस्थान में वेडिंग वेन्यू तलाशते हुए देखा गया था। अब खबर आ रही है कि कपल ने अपना वेडिंग डेस्टिनेशन को फाइनल कर लिया है।

उदयपुर में होगी परिणीति चोपड़ा की शादी

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा उदयपुर के लग्जरी होटल द ओबरॉय उदयविलास में शादी करने वाले हैं। यह प्रॉपर्टी पिछोला झील के किनारे पर स्थित है। वहीं कहा ये भी जा रहा है कि परिणीति और राघव की शादी पूरे रीति-रिवाजों के साथ होगी। शादी में दोनों परिवारों और उनके ट्रेडिशन का खास ध्यान रखा जाएगा। यह शादी इंटीमेट वेडिंग होगी। इसमें कपल के करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स ही शामिल होंगे।

परिणीति-राघव 2023 के अंत तक करेंगे विंटर वेडिंग

रिपोर्ट्स में आगे यह भी कहा जा रहा है कि परिणीति और राघव इसी साल यानी 2023 के सितंबर से नवंबर के बीच विंटर वेडिंग करेंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। राजस्थान इस समय बॉलीवुड सेलेब्स की फेवरेट डेस्टिनेशन बना हुआ। सेलेब्स दूर-दूर से यहां शादी करने आते हैं। आपको बता दें परिणीति की कजिन बहन और ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी निक जोनस से राजस्थान के एक लग्जरी पैलेस में शादी की थी। वहीं कैटरीना कैफ-विक्की कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी ने भी अपनी वेडिंग के लिए राजस्थान में ही की थी।

आपको बता दें परिणीति और राघव ने कई साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले महीने (मई) सगाई कर ली। दोनों ने साथ में इंग्लैंड में पढ़ाई भी की है। परिणीति और राघव को इंग्लैंड में भारत UK आउटस्टैंडिंग अचीवर्स अवॉर्ड से भी नवाजा गया था। इस इवेंट में ब्रिटिश यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया गया था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम