BOX OFFICE पर अब तक का सबसे बड़ा क्लैश, एक ही तारीख पर रिलीज होंगी ये तीन बड़ी फ़िल्में

Published : Jun 09, 2023, 12:09 PM IST
Akshay Kumar OMG 2 To Clash With Sunny Deol Gadar 2

सार

अक्षय कुमार की 'OMG 2' 2012 में रिलीज हुई 'OMG' की सीक्वल हैं, जबकि सनी देओल की 'ग़दर 2' 2001 में आई 'ग़दर एक प्रेम कथा' का दूसरा पार्ट है। तीसरी फिल्म ‘एनिमल’ के लीड हीरो रणबीर कपूर हैं और तीनों फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर मोस्ट अवैटेड फिल्म 'OMG 2' की रिलीज डेट का एलान हो गया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल (Sunny Deol) स्टारर 'ग़दर 2 : द कथा कंटीन्यू' (Gadar 2) और रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' (Animal) से टकराएगी। जी हां, 'OMG 2' 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है। उनके अलावा फिल्म की लीड एक्ट्रेस और अन्य टीम मेंबर्स ने भी फिल्म की रिलीज से जुड़ी जानकारी शेयर की है।

अक्षय कुमार ने लिखा- आ रहे हैं हम

अक्षय कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी। 11 अगस्त। सिनेमाघरों में। OMG 2।" अक्षय कुमार ने इसके साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें वे भगवान शिव के गेटअप में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट भी लिखी हुई है।" अक्षय की पोस्ट पर कमेंट कर इंटरनेट यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं और फिल्म के सुपरहिट होने की कामना कर रहे हैं।

OMG 2 की रिलीज डेट पर इंटरनेट यूजर्स का रिएक्शन

अक्षय की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "जरूर। भोलेनाथ की कृपा रही तो ये फिल्म सुपरहिट जरूर होगी।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अरे सर मौज केर दी आपने तो। आंखें तरस गई थीं अनाउंसमेंट के लिए। बहुत-बहुत धन्यवाद।" हालांकि, कई इंटरनेट यूजर्स अक्षय कुमार के फैसले से नाखुश नजर आ रहे हैं। वजह है फिल्म का ग़दर 2 और एनिमल से क्लैश होना। एक यूजर ने अक्षय को ट्रोल करते हुए लिखा है, "11 अगस्त को सिर्फ ग़दर 2." एक अन्य यूजर का कमेंट है, "हम भारतीय 11 अगस्त को एंटी हिंदू 'OMG2' के ऊपर देशभक्ति फिल्म 'ग़दर 2' चुनेंगे।" एक यूजर ने लिखा है, "अरे भाई जब इस तारीख को पहले ही 2-3 मूवीज लॉक हैं, फिर बीच में टांग अड़ाने की क्या जरूरत है। तुम लोगों को और तारीख नहीं दिखतीं क्या?"

‘OMG 2’ VS ‘Gadar 2’ Vs ‘Animal’

बात तीनों फिल्मों की करें तो 'OMG 2' डायरेक्टर अमित राय की फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार और यामी गौतम के अलावा पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और गोविंद नामदेव जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं. 'ग़दर 2' में सनी देओल, अमीषा पटेल लीड रोल में हैं। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरन कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है। फिल्म में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं, जबकि अनिल कपूर, सौरभ शुक्ला, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार भी इसमें महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।

और पढ़ें…

बिजनेस भी करते हैं साउथ के ये 8 स्टार, एक है एयरलाइंस का मालिक

रिलीज के इतने दिन बाद OTT पर आएगी 'आदिपुरुष', जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े