'गदर' में सकीना के रोल के लिए अमीषा पटेल नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस थी मेकर्स की पहली पसंद

Published : Jun 09, 2023, 12:01 PM IST
Ameesha Patel

सार

फिल्म 'गदर' को लेकर एक मजेदार किस्सा सामने आया है। कहा जा है कि इस फिल्म में अमीषा पटेल ने नहीं बल्कि कोई और एक्ट्रेस मेकर्स की पहली पसंद थीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' का सीक्वल जल्द रिलीज होने वाला है। फिल्म की रिलीज से पहले इससे जुड़े कई किस्से सामने आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद अमीषा पटेल नहीं थीं। अब इस बात को सुनकर फैंस शॉक हो गए हैं।

400 ऑडिशन लेने के बाद अमीषा पटेल को किया गया था फाइनल

'गदर' में सकीना की भूमिका निभाने के लिए मेकर्स की पहली पसंद अमीषा नहीं बल्कि काजोल थीं। एक इंटरव्यू में इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा से जब इस बारे में पूछा गया तो अनिल ने कहा कि उन्होंने उस समय कई बड़ी एक्ट्रेसेस को अप्रोच किया था।

अनिल शर्मा ने यह भी बताया था कि उन्होंने जिन एक्ट्रेसेस से संपर्क किया था, उन्हें या तो कहानी नहीं पसंद आई या वे किसी पीरियड फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहती थीं। इसके बाद मेकर्स ने न्यूकमर को लेने का फैसला किया। उसके बाद उन्होंने 400 से ज्यादा ऑडिशन लिए। इसमें से उन्हें अमीषा पटेल सबसे अच्छी लगीं और ऐसे अमीषा को यह रोल मिल गया।

22 साल बाद रिलीज होने वाला है 'गदर' का दूसरा पार्ट

अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, 'गदर-एक प्रेम कथा' 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ अमरीश पुरी, ओम पुरी और लिलेट दुबे लीड रोल में हैं। इस फिल्म ने उस समय 250 करोड़ की कमाई की थी। उस समय इस फिल्म का क्रेज इतना था कि लोग ट्रकों में भरकर फिल्म देखने आते थे और कई बार तो टिकट नहीं मिलने पर लोगों ने बवाल भी करते थे।

अब 22 साल बाद इस फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज 11 अगस्त को रिलीज होने वाला है। इस फिल्म का पहला पार्ट जहां पर खत्म हुआ था, वहीं से आगे बढ़ेगा। ये सनी देओल (तारा सिंह), अमीषा पटेल (सकीना) और उनके बेटे जीत की कहानी होगी। फिल्म की कहानी को इंडिया पाकिस्तान एंगल से आगे बढ़ाया जाएगा।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार