शादी से पहले परिणीति चोपड़ा ने पूरी की फिल्मों की शूटिंग, जानिए किस दिन होगी एक्ट्रेस की वेडिंग

Published : Sep 13, 2023, 06:48 PM IST
Pari

सार

परिणीति चोपड़ा अपने मंगेतर राघव चड्ढा से शादी करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि वो शादी से पहले अपने सारे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स भी पूरा कर चुकी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों आने वाली 24 सितंबर को शादी कर लेंगे। हालांकि इसको लेकर कपल की ओर से किसी भी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। कपल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक परिणीति और राघव शादी की फाइनल प्रिपरेशन्स को फाइनल टच दे रहे हैं।

शादी से पहले परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं परिणीति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति अपनी शादी से पहले अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहती हैं। इस वजह से उन्होंने अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर लिया है। वहीं उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' की शूटिंग भी लगभग पूरी कर ली है। ऐसे में अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद परिणिती वेडिंग के लिए वेंडर्स के साथ मीटिंग कर रही हैं।

उदयपुर में होगी परिणीति-राघव की शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन्स 23 सितंबर से शुरू होने वाले हैं। दोनों की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होगी। आपको बता दें परिणीति और राघव ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 13 मई को राघव से दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई कर ली थी। इस सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, सहित कई बड़े नेता शामिल हुए थे। वहीं परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' में नजर आएंगी। इसके अलावा वो दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'चमकीला' में भी दिखाई देंगी।

और पढ़ें..

Watch Video: रिवीलिंग ड्रेस में Oops Moment का श‍िकार हुईं शहनाज गिल, Video में देखें एक्ट्रेस ने कैसे बचाई इज्जत

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े