
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों आने वाली 24 सितंबर को शादी कर लेंगे। हालांकि इसको लेकर कपल की ओर से किसी भी तरह का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। कपल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक परिणीति और राघव शादी की फाइनल प्रिपरेशन्स को फाइनल टच दे रहे हैं।
शादी से पहले परिवार के साथ समय बिताना चाहती हैं परिणीति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति अपनी शादी से पहले अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहती हैं। इस वजह से उन्होंने अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा कर लिया है। वहीं उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिशन रानीगंज' की शूटिंग भी लगभग पूरी कर ली है। ऐसे में अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स को पूरा करने के बाद परिणिती वेडिंग के लिए वेंडर्स के साथ मीटिंग कर रही हैं।
उदयपुर में होगी परिणीति-राघव की शादी
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के फंक्शन्स 23 सितंबर से शुरू होने वाले हैं। दोनों की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में होगी। आपको बता दें परिणीति और राघव ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 13 मई को राघव से दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई कर ली थी। इस सगाई में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, सहित कई बड़े नेता शामिल हुए थे। वहीं परिणीति के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' में नजर आएंगी। इसके अलावा वो दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'चमकीला' में भी दिखाई देंगी।
और पढ़ें..