सितंबर में नहीं रिलीज होगी प्रभास की सालार, मेकर्स ने बयान जारी कर बताया पोस्टपोन होने की असली वजह

Published : Sep 13, 2023, 12:06 PM IST
Prabhas

सार

'सालार' के मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के पॉपुलर एक्टर प्रभास जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'सालार' में नजर आने वाले हैं। पहले यह फिल्म इसी महीने 28 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। अब मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। इसके साथ ही उन्होंने इसके डीले की असल वजह का भी खुलासा किया है।

'सालार' के मेकर्स ने बताई फिल्म पोस्टपोन करने की असली वजह

'सालार' के मेकर्स ने अपनो सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'हम 'सालार' के लिए आपके सपोर्ट की सराहना करते हैं। विचार करते हुए, हमें अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण 28 सितंबर की फिल्म नहीं रिलीज कर रहे हैं। कृपया हमें समझें कि यह डिसीजन सावधानी से लिया गया है, क्योंकि हम आपको एक असाधारण सिनेमाई एक्सपीरियंस देना चाहते हैं। हमारी टीम हाईएस्ट स्टैंडर्स को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है।' हालांकि, मेकर्स ने अभी तक नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।

मेकर्स ने आगे लिखा, 'फिल्म की नई रिलीज डेट सही समय पर बताई जाएगी। हमारे साथ बने रहें क्योंकि हम #SalaarCeaseFire को अंतिम रूप दे रहे हैं और इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।' इससे पहले, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा था कि फिल्म नवंबर में रिलीज होगी।

प्रभास इस फिल्म से करेंगे बड़े पर्दे पर कमबैक

'केजीएफ' फेम प्रशांत नील द्वारा निर्देशित पैन-इंडिया एक्शन थ्रिलर 'सालार' लगभग 2 साल से बन रही है। फिल्म के पहले टीजर में पता चला था कि 'सालार' का दूसरा पार्ट भी आएगा, क्योंकि इस फिल्म का नाम 'सालार पार्ट 1: सीजफायर' है। यह फिल्म मलयालम स्टार पृथ्वीराज की पहली तेलुगु फिल्म है। इसमें पृथ्वीराज विलेन के रोल में नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज के अलावा जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी हैं। 'सालार' के बाद, प्रभास फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।

और पढ़ें..

धांसू अपडेट, Jawan अब OTT पर करेगी धमाल, करोड़ों में बिके SRK की फिल्म के राइट्स

PREV

Recommended Stories

बाहुबली के भल्लालदेव ने Akshay Kumar के साथ की 2 फिल्में, इन 7 हिंदी मूवी में आए नजर
अक्षय खन्ना के करियर की 5 सबसे कमाऊ फिल्में, सभी 100 करोड़ पार