परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा की सगाई की अनदेखी तस्वीरें, रोमांटिक कैमेस्ट्री ने बनाया फैंस का दिन

Published : May 25, 2023, 07:21 PM ISTUpdated : May 25, 2023, 07:45 PM IST
Parineeti Chopra, Raghav Chadha

सार

परिणीति और राघव ( Parineeti Chopra-Raghav Chadha) की सगाई की कुछ पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है। इसमेंं परिणीति और राघव को रोमांटिक होते देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान यहां मौजूद मेहमानों ने न्यूली कपल को चीयर किया ।

एंटरटेनमेंट डेस्क,  Raghav Chadha engagement promo released : बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 13 मई, 2023 को AAP सांसद राघव चड्ढा से सगाई ( Parineeti and Raghav engagement ) की थी । उन्होंने कुछ खास दोस्तों, फैमिली मेंबर के सामने एक निजी समारोह में एक दूसरे को अंगूठी पहनाईं थी । उनके इस ऑफीशियल ऐलान के कुछ दिनों बाद, कपल की एंगेजमेंट की अनदेखी फोटो ऑनलाइन रिलीज़ की गई है । इसमें ढेर सारा इमोशन, किस, स्नेह और डांस मस्ती दिखाई दे रही है। सगाई में परिणीति और राघव के बीच रोमांटिक कैमेस्ट्री ने फैंस का दिन बना दिया है। नेटीजन्स ने इसपर जमकर कॉमेंट किए हैं।  इस बीच दोनों का एक प्रोमो रिलीज़ करने की खबरें भी वायरल हो रही हैं। हालांकि परिणीति और राघव दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो मौजूद नहीं है। कुछ दिनों से एंगेजमेंट की  पिक्स जरुर शेयर की जा रही हैं। 

 

 

इस बीच परिणीति चोपड़ा पिंक सलवार सूच में एय़रपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। पैपराज़ी को देखकर वो एक बार ठिठक गईं। अजीब तरीके से शोल्डर को उचकाकर फिर वो आगे की तरफ बढ़ गईं ।  देखें राघव चढ्ढा की होने वाली दुल्हनियां का बेहद क्यूट अंदाज़… 

 

परिणीति-राघव की एंगेजमेंट

परिणीति और राघव ( Parineeti Chopra-Raghav Chadha) की सगाई की कुछ पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं है। इसमेंं परिणीति और राघव को रोमांटिक होते देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान यहां मौजूद मेहमानों ने न्यूली कपल को चीयर किया ।

 

 

परिणीति ने शेयर किया था स्पेशल पोस्ट

सगाई की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए, परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को पर लिखा, "हमारी सगाई की पार्टी एक सपने को जीने की तरह थी - प्यार, हंसी, इमोशल और डांस मस्ती के बीच एक खूबसूरत सपना पल रहा था ! जैसे ही हमने अपने डियरस्ट को गले लगाया और उनके साथ जश्न मनाया तो इमोशन उमड़ पड़े। मेरी ये सगाई बिल्कुल परियों की कहानी जैसी ही थी ।

परिणीति का वर्क फ्रंट

परिणीति अगली बार इम्तियाज अली की चमकीला में दिखाई देंगी । इस फिल्म में वे एक्ट्रेस दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी। इससे पहले वह अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के साथ उंचाई में नजर आई थीं।

ये भी पढ़ें- 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़