
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ashish Vidyarthi married Rupali Baruah of Assam : सीनियर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने गुरुवार, 25 मई को एक निजी समारोह में असम की रूपाली बरुआ के साथ शादी कर ली है। विद्यार्थी की अब पत्नी रूपाली, गुवाहाटी से हैं, वे कोलकाता में एक फैशन स्टोर चलाती हैं।
राष्ट्रीय पुरस्कार विनिंग एक्टर आशीष विद्यार्थी की शादी पहले गुजरे जमाने की अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी । वहीं अब 57 साल की उम्र में आशीष ने रूपाली बरुआ को अपना जीवनसाथी चुना है।
रूपाली बरुआ से की कोर्ट मैरिज
आशीष विद्यार्थी और रूपाली ने बहुत ही सिंपल तरीके से कोर्ट मैरिज की है। उनकी शादी की खबर और तस्वीरें वायरल होते ही फैंस ने एक्टर को बधाइयां दी हैं । आशीष और रूपाली की वरमाला पहने हुए तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें आशीष शेरवानी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं रूपाली बरुआ व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।
आशीष विद्यार्थी ने बताई अपनी फीलिंग
आशीष विद्यार्थी ने कोर्ट मैरिज के बाद कहा कि, ‘जिंदगी के इस मोड़ पर, रुपाली से विवाह करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है। वे इस शादी से बेहद खुश है, इस खुशी में वे जल्द अपने शुभचिंतकों को शामिल करेंगे ।
जल्द होगा रिसेप्शन का आयोजन
मीडिया सूत्रों के मुताबिक 25 मई को शादी रचाने के बाद ये कपल रिसेप्शन पार्टी अरेंज करेगा, इसमें दोस्तों और बॉलीवुड सेलेब्रिटी को आमंत्रित किया जाएगा ।
पहली पत्नी राजोशी को दिया तलाक
आशीष विद्यार्थी अपनी पहली पत्नी एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी से तलाक ले चुके हैं। राजोशी एक्टिंग के अलावा सिंगिंग फील्ड में भी एक्टिव हैं, वे थिएटर भी कर चुकी हैं।
आशीष विद्यार्थी का वर्क फ्रंट
आशीष विद्यार्थी कई हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में दिखाई दिए हैं। एक्टर ने 11 भाषाओं की तकरीबन 200 फिल्मों में काम किया हैं। आशीष विद्यार्थी हाल ही में अमिताभ बच्चन की मूवी ‘गुडबाय’ में दिखाई दिए थे ।
ये भी पढ़ें-
XXX स्टार आभा पॉल की बोल्डनेस के आगे पानी भरती हैं सनी लियोनी, देखें 7 HOT PICS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।