जानिए कियारा आडवाणी को सता रही किसकी याद, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग PHOTO शेयर कर कह दी यह बात

Published : May 25, 2023, 05:38 PM IST
Kiara Advani

सार

कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक फोटो शेयर की है। यह फोटो दोनों के हालिया वेकेशन की है। अब इस फोटो को देखकर लोग कपल की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। फैंस को दोनों को साथ देखना काफी पसंद है। हाल ही में दोनों अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर वेकेशन पर गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर जापान घूमने गए थे।

कियारा ने शेयर की थ्रोबैक फोटो

हालांकि अब कियारा और सिद्धार्थ इंडिया वापस आ गए हैं, लेकिन कियारा ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक फोटो शेयर कर बताया है कि वो पति से साथ बिताए उन बेहतरीन पलों को याद कर रही हैं। कियारा ने अपने वेकेशन से सिद्धार्थ के साथ अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया, 'मुझे वापस ले चलो'।

फैंस को पसंद आ रही सिद्धार्थ-कियारा की केमिस्ट्री

इस फोटो में कियारा पति सिद्धार्थ के हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रही हैं। हालांकि इसमें दोनों का चेहरा नहीं नजर आ रहा है। अब कियारा के इस पोस्ट को सिद्धार्थ ने री-शेयर किया और इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा, 'फिर वापस चलेंगे।' अब कियारा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं फैंस दोनों के बॉन्ड की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं।

'शेरशाह' में साथ नजर आए थे सिद्धार्थ-कियारा

आपको बता दें सिद्धार्थ और कियारा ने 2021 में आई फिल्म 'शेरशाह' में साथ काम किया है। उसी के बाद से दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे। लंबे समय तक डेटिंग के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में शादी की थी। इस शादी में सर्फ कपल की फैमिली और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे।

और पढ़ें…

गाड़ी न मिलने पर ऑटो लेकर घर के लिए निकलीं सारा अली खान, VIDEO देख लोगों ने जमकर किया ट्रोल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

National Youth Day: सफलता के लिए जरुरी जुनून, हर युवा को एक बार देखनी चाहिए ये 5 फिल्में
Dhurandhar Box Office: 1300 CR से बस इतनी दूर, रणवीर सिंह ने 38 वें दिन पुष्पा 2 को दी पटकनी