गाड़ी न मिलने पर ऑटो लेकर घर के लिए निकलीं सारा अली खान, VIDEO देख लोगों ने जमकर किया ट्रोल

सारा अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑटो रिक्शा की सवारी करते हुए नजर आ रही हैं। अब सारा के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके, जरा बचके' का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच सारा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फिल्म का प्रमोशन करने के बाद गाड़ी में नहीं बल्की ऑटो रिक्शे अपने घर जाती हुई नजर आ रही हैं।

सारा ने की ऑटो राइड

Latest Videos

दरअसल हुआ यह कि बीती रात (24 मई) 'जरा हटके, जरा बचके' के लिए म्यूजिकल नाइट रखी गई जिसमे सारा शामिल हुईं। सारा इवेंट से वापस निकलीं तो उन्हें उनकी गाड़ी नहीं दिखी, तो वो तुरंत ऑटो रिक्शा पर बैठ गईं। इस दौरान पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया और उनसे ऑटो राइड का कारण पूछने लगे। इसके जवाब में सारा ने कहा, 'आज गाड़ी नहीं आई।' इस दौरान सारा ने ये भी बताया कि वो कई बार ऑटो का सफर कर चुकी हैं।

 

वहीं सारा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी इस ऑटो राइड की एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘जब ड्राइवर और गाड़ी हो हटके, तो रिक्शे से जाओ बचके।’

 

सारा हुईं ट्रोल

इस वीडियो के सामने आते ही लोग सारा की सादगी की तारीफ करने लगे। जहां एक यूजर ने लिखा, 'सारा बहुत रियल हैं।' दूसरे ने लिखा, 'सारा के इस अंदाज ने हम सबका दिल जीत लिया।' हालांकि कुछ यूजर्स इसे पब्लिसिटी स्टंट कह रहे हैं। एक ने सारा को ट्रोल करते हुए लिखा, 'सारा की नही फिल्म आ रही है। इस लिए वो यह सब कर रही हैं।' दूसरे ने लिखा, 'यह सब कुछ स्क्रप्टिड था।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'सारा ने कुछ ज्यादा ही ओवरएक्टिंग कर दी।'

फैंस कर रहे फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार

'जरा हटके जरा बचके' एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे देख फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं लोगों को विक्की और सारा की जोड़ी भी खूब पसंद आ रही है। आपको बता दें यह फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें..

Cannes में सनी लियोन की ड्रेस बनी मुसीबत, अनुराग कश्यप ने इस तरह से की रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस की मदद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
Inside Story: मंदिर मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने की टिप्पणी, क्या है पीछे की कहानी