Cannes में सनी लियोन की ड्रेस बनी मुसीबत, अनुराग कश्यप ने इस तरह से की रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस की मदद

Published : May 25, 2023, 03:04 PM IST
Sunny leone

सार

सनी लियोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अनुराग कश्यप कान्स की रेड कार्पेट पर उनकी ड्रेस सही करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग अनुराग की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस सनी लियोनी ने इस साल 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया है। कान्स में वो फिल्म 'कैनेडी' का प्रीमियर करने पहुंची हैं। इस खास मौके पर उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी नजर आए। अब कान्स से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अनुराग कश्यप, सनी की ड्रेस को ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं।

अनुराग बने सनी के हेल्पर

इस वीडियो में सनी ने हाई स्लिट लॉन्ग शैंपेन ड्रेस पहनी हुई है। वह इस आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन रेड कार्पेट पर उन्हें अपनी इस ड्रेस को पहन कर चलने में दिक्कत होती है। ऐसे में अनुराग तुरंत सनी की मदद करने के लिए आगे आते हैं और उनकी ड्रेस संभालते हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

 

ट्रोलर्स के निशाने पर सनी

अनुराग के इस अंदाज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। जहां एक फैन ने लिखा, 'कान्स में अनुराग ने एक जेंटलमैन की तरह बिहेव किया।' दूसरे ने लिखा, 'इस वीडियो को देखकर बहुत अच्छा लगा।' वहीं कुछ लोग सनी को ट्रोल करते हुए उनकी ड्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब यह ड्रेस सही से संभल नहीं रही है, तो उन्होंने इसे क्यों पहना?

सनी ने बताई फिल्म की कहानी

अनुराग कश्यप द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'कैनेडी' में सनी के साथ-साथ राहुल भट्ट भी लीड रोल में हैं। सनी ने हाल ही में फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था, 'ये एक ऐसी महिला की कहानी है, जो दो अलग-अलग दुनिया में फंसी हुई है। एक वह है, जिसमें वह रहना चाहती है और दूसरी वह जिसमें वह फंसी हुई है। मुझे इस किरदार को निभाने में बहुत मजा आया।'

और पढ़ें..

Y+ सिक्योरिटी तोड़कर सलमान खान के पास पहुंचा फैन, VIRAL वीडियो में देखें कैसे चुप खड़े देखते रह गए बॉडीगार्ड्स

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट
National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति