क्या शाहिद कपूर ने 'ब्लडी डैडी' के लिए चार्ज की 40 करोड़ फीस? डायरेक्टर अली अब्बास जफर बताई पूरी सच्चाई

शाहिद कपूर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग OTT फिल्म 'ब्लडी डैडी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अपनी फीस को लेकर रिएक्ट किया। वहीं बातों-बातों में फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने उनकी फीस को लेकर खुलासा कर दिया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर शाहिद कपूर अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। शाहिद ने पहले अपनी वेब सीरीज 'फर्जी' में शानदार एक्टिंग करके लोगों का दिल जीता था। वहीं अब वो जल्द अपकमिंग ओटीटी फिल्म 'ब्लडी डैडी' से लोगों के दिलों में राज करने को तैयार हैं। इस फिल्म के रिलीज से पहले शाहिद इसी फीस को लेकर चर्चा में हैं।

क्या 'ब्लडी डैडी' के लिए मोटी रकम चार्ज कर रहे शाहिद

Latest Videos

दरअसल कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि फिल्म 'कबीर सिंह' की सफलता के बाद शाहिद ने अपनी फीस बढ़ा दी थी। वहीं कहा जा रहा है कि उन्होंने 'ब्लडी डैडी' के लिए 40 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्ज की है, लेकिन अब फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर शाहिद ने इन खबरों पर रिएक्ट किया। इवेंट में पैपराजी ने जब शाहिद से इस बारे में पूछा, तो वो शॉक रह गए। फिर शाहिद ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, 'अरे देदो मुझे यार।' इसी पर निर्देशक अली अब्बास जफर ने भी मजाक में कहा, 'आपने कम कहा।'

9 जून को रिलीज होगी फिल्म

इसके बाद शाहिद से फिल्म के बजट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'नहीं सर, हमने सबको भाड़े में लेकर जियो को फ्री में दे दिया पिक्चर।' शाहिद आगे कहते हैं, 'अच्छा देखो, यहां पर जो तीन लोग बैठे हैं, क्या हम दुखी लग रहे हैं? क्या हम नाखुश दिख रहे हैं। इसलिए गणित पर मत घुसो।' साथ ही शाहिद ने यह भी कहा कि 'ब्लडी डैडी' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बड़े पर्दे का अनुभव देने की कोशिश की है। आपको बता दें इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा डायना पेंटी, संजय कपूर, रोनित रॉय और राजीव खंडेलवाल भी लीड रोल में नजर आएंगे। ब्लडी डैडी वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 जून को रिलीज होने वाली है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit