करन जौहर ने शेयर किया Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani का फर्स्ट लुक, दिखीं आलिया भट्ट-रणवीर सिंह के बीच धांसू कैमिस्ट्री

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani First Look. करन जौहर 51 साल के हो गए हैं। उन्होंने अपने बर्थडे पर गुरुवार को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पहला लुक शेयर किया। फिल्म के पहले लुक देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के सबसे फेमस डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) 51 साल के हो गए हैं। गुरुवार को उन्होंने अपने जन्मदिन दिन के मौके पर फैन्स को खास तोहफा दिया। करन ने इस मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) का फर्स्ट लुक शेयर किया। उन्होंने लगाता फिल्म के 8 पोस्टर शेयर किए। रिवील हुए फिल्म के पोस्टर में मूवी की लीड जोड़ी यानी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं। करन ने पोस्टर शेयर कर बताया कि फिल्म इसी साल 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर बनाया गया है। इस फिल्म के डायरेक्टर खुद करन जौगर ही है।

 

Latest Videos

 

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani के पोस्टर में एनर्जेटिक दिखे रणवीर सिंह

आपको बता दें कि करन जौहर ने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए है। इन 25 सालों में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को प्रोड्यूस किया। इसी मौके पर और अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपनी फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani की पहला लुक शेयर किया। उन्होंने फिल्म से रणवीर सिंह के 2 लुक शेयर किए, जिसमें वह काफी एनर्जेटिक और मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। रणवीर का लुक शेयर कर उन्होंने लिखा- एक एब्सल्यूट 'हार्टथ्रोब', जो अपनी आस्तीन पर अपना दिल पहनता है - मिले रॉकी से, #RockyAurRaniKiiPremKahaani, 28th जुलाई को।

 

 

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani की रानी आलिया भट्ट

करन जौहर ने इस मौके पर फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की भी 2 फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में अलिया बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आलिया के लुक शेयर कर करन ने लिखा- लेडीज एंड जेंटलमैन, रानी आ रही है आपका दिल चुराने.. मिले रानी से। #RockyAurRaniKiiPremKahaani, 28th जुलाई को। आपको बता दें कि इस फिल्म को शूट करने में करन को काफी वक्त लगा। बीच में आलिया की प्रेग्नेंसी की वजह से शूटिंग रोकनी भी पड़ी थी।

 

 

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani की कास्ट

करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे। बता दें कि आलिया पिछली बार फिल्म बार 2022 में आई फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबितत हुई थी। वहीं, रणवीर की पिछली दोनों फिल्में जयेशभाई जोरदार और सर्कस सुपरफ्लॉप साबित हुईं।

 

ये भी पढ़ें...

क्यों मर्द बनने छुपकर इस जगह जाते थे करन जौहर, हिला देगा खौफनाक सच

कौन है एक्ट्रेस अश्विनी कलसेकर, जिसे नितेश पांडे ने दे दिया था तलाक

प्रियंका चोपड़ा का पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा अंदाज, स्टाइलिश PHOTOS

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts