'द केरल स्टोरी' की सफलता के बीच अदा शर्मा की मुसीबत, ऑनलाइन लीक हुई एक्ट्रेस की कॉन्टेक्ट डिटेल

Published : May 24, 2023, 09:15 PM IST
Adah Sharma The Kerala Story

सार

अदा शर्मा की कॉन्टेक्ट डिटेल ऑनलाइन लीक होने के बाद उनके फैन्स बेहद नाराज हैं। वे इंटरनेट के जरिए अदा का सपोर्ट करते हुए साइबर पुलिस से इस मामले में एक्शन लेने की गुजारिश कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द केरल स्टोरी' (The Keralal Story) की सफलता का जश्न मना रहीं एक्ट्रेस अदा शर्मा हैरेसमेंट से परेशान हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी पर्सनल डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है, जिसकी वजह से उन्हें परेशान किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अदा की यह डिटेल एक सिरफिरे इंटरनेट यूजर ने ऑनलाइन लीक की है।

किसने लीक की अदा शर्मा की कॉन्टेक्ट डिटेल?

बताया जा रहा है कि Jhamunda_bolte नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अदा शर्मा की कॉन्टेक्ट डिटेल लीक कर दी है और उसने यह धमकी भी दी है कि वह उनका नया नंबर भी लीक कर देगा। दावा किया जा रहा है कि यूजर का इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो गया है, लेकिन उसकी विवादित पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसके बाद अदा शर्मा के फैन्स बुरी तरह नाराज हैं और वे साइबर सेल से इस मामले में दखल देने और उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ पार हुई 'द केरल स्टोरी'

अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए कई कमाई कर चुकी है। फिल्म तीसरे सप्ताह में भी जबर्दस्त कमाई कर रही है। फिल्म ने तीसरे वीकेंड में 198.97 करोड़ रुपए कमाने के बाद सोमवार को 4.50 करोड़ रुपए और मंगलवार को 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। सुदीप्तो सेन के निर्देशन वाली इस फिल्म का निर्माण विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बालानी और सिद्धि इदनानी की भी अहम भूमिका है।

एक्ट्रेस  अदा शर्मा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

एक्ट्रेस अदा शर्मा के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो  ‘द केरल स्टोरी' के बाद वे  श्रेयस तलपड़े स्टारर अपकमिंग फिल्म 'द गेम ऑफ़ गिरगिट' में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने दर्शील सफारी के साथ भी एक फिल्म साइन की है।

और पढ़ें…

कैसे गई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की जान, दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी

4 दिन में इन 6 सेलेब्स की हुई मौत, 2 को दर्दनाक रोड एक्सीडेंट ने लीला, एक का निधन रहस्यमयी हालत में हुआ

होटल के कमरे में मिली अनुपमा के एक्टर नितेश पांडे की लाश, मौत से कुछ मिनट पहले ही बुलवाया था खाना

'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे की 12 फ़िल्में, तीनों खान संग किया था काम

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी