राघव चड्ढा की बीवी बनने के बाद परिणीति चोपड़ा की पहली तस्वीर, गले में मंगलसूत्र नहीं दिखा

Published : Sep 24, 2023, 11:57 PM ISTUpdated : Sep 25, 2023, 11:11 AM IST
Parineti Chopra Wedding News

सार

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितम्बर को उदयपुर के के द लीला पैलेस में हुई। यहीं कपल का रिसेप्शन भी हुआ, जिससे उनकी पहली तस्वीर सामने आ गई है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. राघव चड्ढा की पत्नी बनने के बाद परिणीति चोपड़ा की पहली तस्वीर सामने आ गई हैं। फोटो परिणीति और राघव के रिसेप्शन की है, जो उदयपुर के द लीला पैलेस में हुआ।नई नवेली दुल्हन परिणीति चोपड़ा इसमें गुलाबी साड़ी में नजर आ रही हैं और काफी खूबसूरत दिख रही हैं। उनकी मांग में सिंदूर तो दिख रहा है। लेकिन गले में मंगलसूत्र नजर नहीं आ रहा। हालांकि, उनके गले में नजर आ रहा खूबसूरत हार उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। दूसरी ओर बात राघव चड्ढा की करें तो उन्होंने व्हाइट शर्ट के कॉम्बिनेशन में ब्लैक टक्सीडो पहना हुआ है। वे काफी हैंडसम लग रहे हैं।

इंटरनेट पर लगा परिणीति-राघव को बधाई का तांता

परिणीति और राघव की शादी के बाद की पहली तस्वीर देखने के बाद उनके फैन्स उन पर प्यार लुटा रहे हैं। ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में उन्हें Congratulations बोला है। वहीं, यूजर ने लिखा है, "किसी की नज़र ना लगे दोनों को।" कई इंटरनेट यूजर्स ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर कर उन्हें प्यार भेजा है।

24 सितम्बर को हुई परिणीति-राघव की शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितम्बर को राजस्थान के उदयपुर स्थित होटल द लीला पैलेस में हुई। यह होटल ना केवल दुनिया के टॉप होटल्स में शुमार है, बल्कि डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी परफेक्ट जग्गाह बताई जाती है। परिणीति और राघव की शादी की रस्में यूं तो 23 सितम्बर से शुरू हुईं, लेकिन इसके लिए दूल्हा-दुल्हन 22 सितम्बर को ही अपनी-अपनी फैमिली संग द लीला पैलेस पहुंच गए थे। 23 सितम्बर को परिणीति की चूड़ा सेरेमनी के साथ शादी की रस्में शुरू हुईं। शनिवार रात संगीत सेरेमनी भी हुई थी, जिसमें पंजाबी सिंगर और डीजे नवराज हंस ने समां बांधा। 24 सितम्बर यानी रविवार को राघव चड्ढा की बरात निकली, वरमाला का कार्यक्रम हुआ। परिणीति चोपड़ा की फॉर्मल बिदाई की गई और फिर रात को होटल में मौजूद मेहमानों के लिए रिसेप्शन रखा गया।

और पढ़ें…

परिणीति चोपड़ा से पहले ये 5 एक्ट्रेस भी बन चुकीं नेताओं की बीवी

PREV

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल