Parineeti Chopra Wedding Update: अकेले वैन्यू पर खर्च हो रहे 2.20 करोड़, जानिए कितना है कमरों का किराया

एंटरटेनमेंट डेस्क. परिणीति चोपड़ा शादी के लिए राजस्थान के उदयपुर पहुंच चुकी हैं। शादी के फंक्शन यहां के होटल द लीला पैलेस में होंगे। इस बीच परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के लिए वैन्यू पर हुए खर्च का ब्यौरा सामने आया है। जानिए कितना खर्च होगा...

Gagan Gurjar | Published : Sep 22, 2023 12:39 PM IST
16

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की शादी उदयपुर के द लीला पैलेस में होगी। यह भारत ही नहीं, दुनिया के सबसे महंगे होटल्स में शुमार की जाती है। परिणीति और राघव के शादी के फंक्शन यहां दो दिन तक चलने वाले हैं। इसके लिए परिणीति और राघव अपने-अपने फैमिली मेंबर्स संग यहां पहुंच चुके हैं।

26

वेडिंग प्लानिंग वेबसाइट मैजिक लाइट की रिपोर्ट की मानें तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का खर्च 2 करोड़ रुपए से लेकर 2 करोड़ 20 लाख रुपए तक जा सकता है। बताया जा रहा ही कि द लीला पैलेस की साज सज्जा पर अकेले 20-30 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।

36

परिणीति और राघव की शादी में 200 से 300 मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है। दो दिन तक ये मेहमान यहां रुकने वाले हैं और उनके लिए करीब 100 कमरे बुक किए गए हैं।

46

बताया जा रहा है कि एक कमरे में दो लोग रह सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें दो तरह के रूम शामिल हैं। एक बालकनी के साथ और दूसरा बालकनी के बिना। बिना बालकनी के रूम का किराया जहां 25 हजार रुपए है तो वहीं बालकनी वाले कमरे का किराया 1 लाख रुपए है। इसमें ब्रेकफ़ास्ट शामिल है।

56

द लीला पैलेस लेक पिछोला के किनारे स्थित है। इसकी वजह से यहां खूबसूरत व्यू देखने को मिलता है। होटल के अंदर स्विमिंग पूल और स्पा जैसी कई सुविधाएं मौजूद हैं।

66

रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के भोज में तकरीबन 300 बारातियों के शामिल होने का अनुमान है। बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के शादी के फंक्शन 23 सितम्बर को सुबह 10 बजे परिणीति की चूड़ा सेरेमनी के साथ शुरू हो जाएंगे। उनकी शादी का मुख्य समारोह 24 सितम्बर को होगा। इस रोज बरात निकलेगी, वरमाला होगी, विदाई सेरेमनी और फिर रात में वहां मौजूद मेहमानों के लिए रिसेप्शन दिया जाएगा।

और पढ़ें…

इन 5 तेलुगु फिल्मों का सबको है इंतज़ार, नं.1 पर नहीं है प्रभास की फिल्म

पीली साड़ी में छाई कियारा आडवाणी, कीमत में गरीब की सालभर की कमाई लग जाए

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos