
Parineeti Chopra Welcomes Baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। परिणीति और उनके पति राघव चड्ढा की ओर से यह आधिकारिक जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। रविवार को ही दिनभर से मीडिया में यह खबर छाई हुई थी कि परिणीति डिलीवरी के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। राघव चड्ढा और उनकी फैमिली भी इस मौके पर वहीं मौजूद थे और बच्चे की किलकारी कानों में पड़ने का इंतजार कर रहे थे। बेटे का जन्म होते ही परिणीति और राघव का साझा मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर कर उनके फैन्स को यह खुशखबरी दी गई।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साझा इमोशनल मैसेज में लिखा गया है, "फाइनली वह आ गया। हमारा नन्हा मेहमान। और हमें इससे पहले की जिंदगी याद ही नहीं है। बाहें भरी हैं और हमारे दिल भी भरे हुए हैं। पहले हम एक-दूसरे के साथ थे, अब हमारे पास सबकुछ है। आभार सहित- परिणीति और राघव।"
यह भी पढ़ें : 'मैं ढेर सारे बच्चे चाहती हूं', वायरल हुआ प्रेग्नेंट परिणीति चोपड़ा का बयान
परिणीति और राघव के इंस्टाग्राम हैंडल से जैसे ही उनके बेटे के जन्म की खबर आई, लोगों की बधाइयों का तांता लग गया। मसलन, कॉमेडियन भारती सिंह ने लिखा, "Wow! बधाई हो।" मनीष मल्होत्रा, कृति सेनन, एल्नाज़ नौरोजी, बख्तियार ईरानी और हुमा कुरैशी समेत कई अन्य सेलेब्स ने पोस्ट के कमेंट में उन्हें बधाई दी है और उनके नन्हे मेहमान के प्रति रेड हार्ट की इमोजी शेयर कर प्यार लुटाया है।
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के घर में नन्हे मेहमान का आगमन उनकी शादी के दो साल बाद हुआ है। 24 सितम्बर 2023 को उदयपुर, राजस्थान के द लीला पैलेस में वे शादी के बंधन में बंधे थे। इसी साल अगस्त में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए परिणीति की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। परिणीति-राघव ने एक साझा पोस्ट में छोटे-छोटे दो पैर और 1+1=3 इक्वेशन वाला एक केक शेयर कर फैन्स के साथ गुड न्यूज शेयर की थी। साथ ही लिखा था, " "हमारा छोटा ब्रह्मांड रास्ते में है। बेहद खुशकिस्मत हैं।"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।