रिपोर्ट्स की मानें, तो परिणीति प्रति फिल्म 4 से 6 करोड़ रुपए तक फीस लेती हैं। इसके साथ ही परिणिती के पास तगड़े कार कलेक्शन भी हैं, जैसे 1.30 करोड़ की रेंज रोवर वोग, 43.19 लाख रुपए की ऑडी क्यू4 और 69.27 लाख रुपए की ऑडी क्यू7। वहीं परिणीती के पास मुंबई के बांद्रा में एक शानदार घर भी है।