Love Sex Aur Dhokha 2 में एक और ट्विस्ट, तीसरी लीड एक्ट्रेस होगा ये मेल एक्टर

परितोष तिवारी ( Paritosh Tiwari ) ने लव सेक्स और धोखा 2 के लिए खुद को लड़कियों की तरह तैयार किया है। उन्होंने डांस स्टेप्स सीखने के लिए खूब मेहनत की है। इसमें Mouni Roy, Tusshar Kapoor, Anu Malik ने अहम रोल अदा किए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Paritosh Tiwari will play the role of female Noor in Love Sex Aur Dhokha2  । लव सेक्स और धोखा 2 ( Love Sex Aur Dhokha 2 ) के मेकर ने फिल्म के तीसरे लीड परितोष तिवारी को रिवील कर दिया है। मेल एक्टर इस मूवी में महिला नूर का किरदार निभाते नजर आएंगे। एकता कपूर की टीम ने सोशल मीडिया पर एक बीटीएस वीडियो भी रिलीज़ किया, जिसमें उनकी सिलेक्शन प्रोसेस को दिखाया गया है।

पारितोष तिवारी निभाएंगे महिला का किरदार

Latest Videos

परितोष को फिल्म में एक transitioning female के रूप में दिखाया गया है। वे इसमें बेहद एनर्जेटिक दिख रहे हैं। उन्होंने लव सेक्स और धोखा मूवी में लड़कियों की तरह डांस स्टेप्स दिखाने के लिए लंबे ट्रेनिंग शेड्यूल पूरे किए हैं। रिपोर्टस के मुताबिक उन्हें कई- कई घंटे आइने के सामने बैठकर मेकअप भी कराना होता था। फिल्म में मौनी रॉय, तुषार कपूर, अनु मलिक, स्वरूपा घोष, स्वास्तिका मुखर्जी, अनुपम जोदार और उओरफी जावेद भी हैं।

एकता को सता रहा ये डर

अपने सोशल मीडिया पर एकता ने एक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे एलएसडी2 एक ऐसी फिल्म है जो उन्हें एनकरेज करने के साथ खौफ भी पैदा करती है। उन्हें टीज़र रिलीज करते समय भी डर लग रहा था। इस डार्कशेड को लोग किस तरह से लेते हैं। एकता कपूर ने ये भी साफ किया है कि यह कोई प्रमोशनल स्ट्रेटजी नहीं है।''

 

 

फैमिली के साथ न आएं फिल्म देखने

इससे पहले, दिबाकर ने टीज़र ड्रॉप से ​​पहले दर्शकों के लिए एक डिस्क्लेमर नोट भी शेयर किया था। इसमें उन्होंने बताया कि लव सेक्स और धोखा इस बारे में है कि कैसे उस समय के लोग कैमरे के सामने आने से बहुत शर्माते थे, लेकिन आज की जनरेशन इसके प्रति अधिक अवेयर है और कैमरा-फ्रेंडली है। नोट में आगे लिखा गया है, "अगर आप एडल्ट नहीं हैं तो एलएसडी 2 का टीज़र या ट्रेलर न देखें, भले ही यह टीनऐज और बच्चों की कहानी है, लेकिन किशोर और बच्चे अभी इसे नहीं देख सकते हैं। अगर एडल्ट अपनी फैमिली के साथ फिल्म देखने आ रहे हैं, तो बात करें और, अगर आप फैमिली से बात करना संभव नहीं है, तो आप दोस्तों के साथ आएं, गर्लफ्रेंड के साथ आएं, ऑफिस के लोगों के साथ आएं। ।

उर्फी जावेद की डेब्यू फिल्म

लव सेक्स और धोखा साल 2010 में रिलीज़ हुई थी, इसे दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया था। इसमें राजकुमार राव, नेहा चौहान, अंशुमान झा और नुसरत भरुचा ने लीड रोल निभाया था। उर्फी जावेद लव सेक्स और धोखा 2 के साथ बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। ये मूवी 19 अप्रैल को थिएटर में रिलीज होगी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts