
एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 (War 2) को लेकर जबरदस्त अपडेट सामने आया है। वैसे, तो ऋतिक ने फिल्म की शूटिंग कर दी है, लेकिन अब खबर है कि शूटिंग में उनका साथ देने मूवी में खूंखार विलेन का रोल करने वाला सुपरस्टार मुंबई आ रहा है। आपको बता दें कि ये और कोई नहीं बल्कि साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) है। रिपोर्ट्स की मानें तो जूनियर एनटीआर 11 अप्रैल को मुंबई आ रहे हैं।
War 2 की शूटिंग करेंगे जूनियर एनटीआर
बॉलीवुड इंडस्ट्री में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के लिए लाइट, कैमरा, एक्शन का वक्त आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे वॉर 2 के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे है। खबर है कि वे मुंबई आ रहे हैं और इस वीक के आखिरी तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि वह 11 अप्रैल को मुंबई में होंगे और जल्द ही इस शूटिंग भी शुरू करेंगे। वह लगभग 10 दिनों तक एक खास सीक्वेंस की शूटिंग के लिए मुंबई में रहेंगे। वहीं, सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि ऋतिक रोशन पहले से ही शूटिंग कर रहे हैं, और जूनियर एनटीआर एक एक्शन सीक्वेंस शूट करने के लिए उनके साथ शामिल होंगे।
क्या होगा वॉर 2 में जूनियर एनटीआर का रोल
हालांकि, यशराज फिल्म्स की मूवी वॉर 2 में जूनियर एनटीआर का क्या रोल होगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से उनका किरदार एक्शन से भरा होगा। कहा जा रहा है कि उनका रोल ग्रे शेड्स के साथ आएगा और कुछ ऐसा होगा जो जूनियर एनटीआर ने पहले नहीं किया है। बता दें कि वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। यह एक स्पाई मूवी है, जिसकी पहली किस्त में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे। 2019 में आई इस फिल्म ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस हिला दिया था।
जूनियर एनटीआर आपकमिंग मूवीज
जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वे इसी साल 10 अक्टूबर को रिलीज हो रही फिल्म देवरा में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान हैं। इसके अलावा वे प्रशांत नील के साथ भी एक फिल्म कर रहे है, जिसके नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें...
गद्दार करीना कपूर! क्यों सलमान खान ने कहा ऐसा? पढ़ें
हीरो जिसे मोटापा-ड्रग्स-FLOPS ने किया तबाह, अब 14 साल बाद कर रहा कमबैक