शाहरुख खान की पठान की आंधी से हिला BOX OFFICE, केजीएफ 2-WAR को पछाड़ा, की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Published : Jan 26, 2023, 10:19 AM ISTUpdated : Jan 26, 2023, 02:58 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया। फिल्म ने पहले ही दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पठान ने पहले दिन 55 करोड़ का बिजनेस किया। पठान ने केजीएफ 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

PREV
17

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान का इस वक्त चारों तरफ शोर सुनाई दे रहा है। फैन्स फिल्म देखने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे है। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ ही हर तरफ हंगामा कर दिया था।
 

27

करीब 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर लौटे पर शाहरुख खान आते ही छा गए। उनकी फिल्म ने रिलीज के साथ अपने नाम कई रिकॉर्ड भी कर लिए। 

37

बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर पठान ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो पठान ने पहले दिन 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 

47

कहा जा रही है कि पठान शाहरुख खान की अब तक की सबसे बड़ी नॉन-हॉलीडे ओपनर फिल्म बन गई है। पहले दिन की कमाई के मामले में नंबर वन पर बनी फिल्म केजीएफ 2 को इसने पीछे छोड़ दिया है। केजीएफ 2 ने पहले दिन 53.95 करोड़ का बिजनेस किया है। 

57

आपको बता दें कि पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर दूसरे नंबर पर थी, जिसने 53.35 करोड़ का कारोबार किया था।

67

बात शाहरुख खान की करें तो उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर थी, जिसने पहले दिन 44.97 करोड़ कमाए थए, लेकिन अब ये रिकॉर्ड पठान ने तोड़ दिया है। 

77

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि पठान का क्रेज देखते हुए यशराज फिल्म्स द्वारा मिड नाइट शोज भी चलाए गए, जो 12.30 बजे शुरू हुए। यह फैसला पब्लिक डिमांड और पठान का क्रेज देखने के बाद लिया गया। 

ये भी पढ़ें..
पठान को लेकर खेला माइंड गेम क्या साबित होगा फायदे का सौदा, जानें इन 10 फिल्मों के HIT होने का फंडा

Republic Day पर रिलीज इन 8 फिल्मों का BOX OFFICE हाल, आमिर-अक्षय को पछाड़ TOP पर दीपिका

पार्टी पठान के घर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए.. रोंगटे खड़े कर देंगे SRK की मूवी के 10 धांसू डायलॉग्स

Recommended Stories