- Home
- Entertianment
- Bollywood
- पार्टी पठान के घर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए.. रोंगटे खड़े कर देंगे SRK की मूवी के 10 धांसू डायलॉग्स
पार्टी पठान के घर रखोगे तो मेहमान नवाजी के लिए.. रोंगटे खड़े कर देंगे SRK की मूवी के 10 धांसू डायलॉग्स
- FB
- TW
- Linkdin
शाहरुख खान करीब 5 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए। उनकी फिल्म पठान की रिलीज का इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे थे।
बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।
शाहरुख खान का कमबैक काफी पसंद किया जा रहा है। फैन्स उनकी फिल्म पठान देखकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। कई शहरों में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है।
पठान के डायलॉग्स भी लोगों को काफी पसंद आ रहे है। फिल्म के एक डायलॉग- पार्टी पठान के घर रखोगे तो मेहमाननवाजी के लिए पठान तो आएगा ही.. काफी फेसम हो रहा है।
यशराज फिल्म्स के साथ वाली पठान शाहरुख खान की ऐसी फिल्म है, जिसमें वह धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण को भी एक्शन मोड में दिखाया गया है। फिल्म में उनका रोल एक जासूस का है।
पठान में सबसे बड़ा सरप्राइज एलिमेंट सलमान खान की धांसू एंट्री है, जिसे देखने के बाद सिनेमाघरों में फैन्स अपनी कुर्सी छोड़कर नाचने लगे।
आपको बता दें कि पाठन यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों में से एक है। इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है।
250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान का अबतक का सबसे अलग लुक देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के लिए किंग खान ने सिर्फ बाल ही नहीं बढ़ाए बल्कि 6 पैक एब्स भी बनाए।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश का मानना है कि फिल्म का एडवांस बुकिंग को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह पहले दिन करीब 40 से 50 करोड़ रुपए का बिजनेस करेंगी।
ये भी पढ़ें..
Pathaan First Review: क्रेजी फैन्स बोले- फिल्म आउटस्टैंडिंग, किंग इज बैक, ब्लॉकबस्टर पैकेज
10 Points में जानें साउथ फिल्मों की आंधी के बीच आखिर क्यों देखनी चाहिए शाहरुख खान की Pathaan
क्या 5 साल बाद वापसी कर रहे शाहरुख खान घबराए, Pathaan की रिलीज से पहले हर दिन कर रहे 1 काम