- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Pathaan: शुरू हुई शाहरुख खान की तूफानी पारी, सिनेमाघरों के बाहर जश्न, हाउसफुल रहा पहला शो
Pathaan: शुरू हुई शाहरुख खान की तूफानी पारी, सिनेमाघरों के बाहर जश्न, हाउसफुल रहा पहला शो
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की कमबैक फिल्म थिएटर्स में हंगामा कर रही है। कहा जा रहा है कि शाहरुख के फैन्स में जबरदस्त क्रेज है। दिल्ली में फैन्स बैंड बाजे के साथ थिएटर पहुंचे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो कई थिएटर्स के बाहर पटाखे फोड़कर फैन्स द्वारा शाहरुख की वापसी का जश्न भी मनाया जा रहा है। थिएटर्स के बाहर लंबी लाइन बी देखने को मिल रही है।
शाहरुख खान और सलमान खान को एक साथ देख थिएटर में फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कहा जा रहा है कि दोनों के साथ में स्क्रीन पर आते ही पूरा थिएटर करीब 10 मिनट तक तालियों से गूंजता रहा।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया है कि बॉक्स ऑफिस पर 45 से 50 करोड़ पहले दिन के कलेक्शन के साथ पठान एक ऐतिहासिक शुरुआत कर सकती है। इसकी एडवांस बुकिंग को देखते हुए बॉलीवुड के अच्छे दिनों की वापसी पठान से शुरू होगी।
बता दें कि पठान को भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की गई है। फिल्म 5200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई, जबकि विदेशों में स्क्रीन काउंट 2500 रहा। कुल मिलाकर दुनियाभर में पठान को 7700 स्क्रीन पर रिलीज किया गया।
फिल्म पठान को लेकर विशाल ददलानी ने लोगों से अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कोई स्पॉइलर नहीं, कोई फोटो नहीं, कोई वीडियो नहीं। प्लीज पाइरेसी के खिलाफ लड़ाई का समर्थन करें और ऐसे किसी भी अकाउंट की रिपोर्ट करें जो इस तरह की कोई भी पोस्ट कर रहा हो।
स्पाई थ्रिलर पठान में शाहरुख खान एक पूर्व-रॉ फील्ड एजेंट के रूप में हैं, जो अपने देश को एक बड़े खतरे से बचाने के लिए लौटता है। जॉन अब्राहम फिल्म में लीड विलेन जिम का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, दीपिका पादुकोण जासूस के रोल में हैं। पठान में सलमान खान का कैमियो हैं।
ये भी पढ़ें..
Pathaan First Review: क्रेजी फैन्स बोले- फिल्म आउटस्टैंडिंग, किंग इज बैक, ब्लॉकबस्टर पैकेज
10 Points में जानें साउथ फिल्मों की आंधी के बीच आखिर क्यों देखनी चाहिए शाहरुख खान की Pathaan
क्या 5 साल बाद वापसी कर रहे शाहरुख खान घबराए, Pathaan की रिलीज से पहले हर दिन कर रहे 1 काम