- Home
- Entertianment
- Bollywood
- क्या 5 साल बाद वापसी कर रहे शाहरुख खान घबराए, Pathaan की रिलीज से पहले हर दिन कर रहे 1 काम
क्या 5 साल बाद वापसी कर रहे शाहरुख खान घबराए, Pathaan की रिलीज से पहले हर दिन कर रहे 1 काम
- FB
- TW
- Linkdin
शाहरुख खान 5 साल पहले यानी 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे।
आपको बता दें कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिली के बैनर तले बनी फिल्म जीरो को आनंद एंल राय ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म से शाहरुख को काफी उम्मीदें थी क्योंकि इसमें उन्होंने नया सब्जेक्ट दिखाया था, लेकिन दर्शकों को यह पसंद नहीं आया।
फिल्म जीरो के बाद शाहरुख खान ने ब्रेक लिया और एक्टिंग से खुद को दूर कर लिया। फिर कोरोना महामारी के दौरान तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री ठप पड़ गई। इसके बाद कुछ मेकर्स ने शाहरुख को अप्रोच किया और उन्होंने यशराज फिल्म्स की पठान साइन की।
फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले शाहरुख खान की घबराहट साफ नजर आ रही है। एसआरके फिल्म को हिट कराने का अलग-अलग फंडा अपना रहे हैं। वे इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कई बार आक्समीएनिथिंग सेंशन तक आयोजित किया।
इतना ही नहीं शाहरुख खान हर फिल्म पठान की रिलीज को लेकर कोई न कोई जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर कर रहे है। कुछ मिनट पहले ही उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा- एक्शन से भरपूर राइड में शामिल हों #पठान। इस बुधवार 25 जनवरी से @IMAX में इसका अनुभव ले। उन्होंने पोस्ट के जरिए यह तक बताया कि फिल्म के लिए एडवांड में कहां से टिकिट बुक किए जा सकते हैं।
आपको बता दें कि 250 करोड़ के बजट वाली पठान को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो पठान की एडवांस बुकिंग जमकर हो रही है। सामने आए आंकड़ों पर नजर डाले तो अभी तक फिल्म के करीब 4.19 लाख टिकिट बिक चुके हैं। इस आंकड़े के साथ पठान ने नया रिकॉर्ड बनाया है।
ये भी पढ़ें..
8 PHOTOS: सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में सलमान खान का स्वैग, ऐश्वर्या-अभिषेक सहित ये सेलेब्स भी दिखे
रिलीज से पहले Pathaan ने बनाया धांसू रिकॉर्ड, 1 मामले में WAR को पछाड़ा, अब इन 2 मूवी से टक्कर
शाहरुख खान की छोड़ी इन 8 फिल्मों से मालामाल हुए सलमान-ऋतिक, जानें किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा
वो 8 साल जब BOX OFFICE पर उठे और फिर गिरते चले गए शाहरुख खान, 11 फिल्मों में इतनी रही FLOP