- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो 8 साल जब BOX OFFICE पर उठे और फिर गिरते चले गए शाहरुख खान, 11 फिल्मों में इतनी रही FLOP
वो 8 साल जब BOX OFFICE पर उठे और फिर गिरते चले गए शाहरुख खान, 11 फिल्मों में इतनी रही FLOP
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फिल्म पठान (Pathaan) से 5 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 5 साल से पहले की बात करें मतलब 2010 से 2018 तक की, तो इस दौरान उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जलवा तो दिखाया पर फिर धीर-धीरे उनका ग्राफ गिरता चला गया।

रिपोर्ट्स की मानें तो 2010 तक, साल दर साल शाहरुख खान हिट के बाद हिट देकर बॉलीवुड के बादशाह कहलाए। उन्होंने मिलेनियम (सहस्राब्दी) की शुरुआत कभी खुशी कभी गम (2001) और देवदास (2002) जैसी हिट फिल्मों से की।
इसके बाद 2003 में शाहरुख खान की चलते चलते और कल हो ना हो, 2004 में वीर जारा और मैं हूं ना, 2006 में कभी अलविदा ना कहना और डॉन जैसी हिट फिल्में दीं। 2007 में चक दे इंडिया और ओम शांति ओम और 2008 में रब ने बना दी जोड़ी जैसी फिल्में दी।
लेकिन 2010 में शाहरुख खान ने अपनी अपील खोनी शुरू कर दी। हालांकि, इस दौरान उन्होंने चेन्नई एक्सप्रेस (227.13 करोड़ रुपए) और हैप्पी न्यू ईयर (203 करोड़ रुपए) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनका हिट-फ्लॉप का गेम शुरू हो गया था।
शाहरुख खान की सुपरहीरो फिल्म रा.वन और डॉन फ्रेंचाइजी की डॉन 2 उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। जब तक है जान, दिलवाले और रईस ने पैसा तो कमाया, लेकिन शाहरुख जैसे सुपरस्टार की लीड रोल वाली इन फिल्मों में उनका उतना चार्म देखने को नहीं मिला।
2016 में फिल्म फैन से शाहरुख खान ने अपने दर्शकों को खोना शुरू कर दिया। 2017 में जब हैरी मेट सेजल और 2018 में जीरो ने उनके प्रोफेशनल एक्पेक्ट को खो दिया। इसके बाद से वह सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गए।
2010 में आई फिल्म माई नेम इज खान ने बॉक्स ऑफिस पर 82.52 करोड़ का बिजनेस किया। तो 2011 में आई रा.वन ने 114.29 करोड़, डॉन 2 ने 106.71 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
शाहरुख खान की 2012 में आई जब तक है जान ने 120.85 करोड़ तो 2013 में चेन्नई एक्सप्रेस ने 227.13 करोड़, 2014 में आई हैप्पी न्यू ईयर ने 203 करोड़ और 2015 में आई दिलवाले ने 148.72 करोड़ का कारोबार किया।
इसके बाद उनका जबरदस्त डाउन फॉल देखने को मिला। 2016 में आई फैन ने 84.10 करोड़, 2017 में आई रईस ने 137.51 करोड़, जब हैरी मेट सेजल ने 64.33 करोड़ और 2018 में जीरो ने 90.28 करोड़ रुपए कमाए।
अब 5 साल बाद शाहरुख खान एक्शन पैक्ड फिल्म पठान से वापसी कर रहे है। 250 करोड़ के बजट में यशराज फिल्म्स से बैनर तले बनी इस फिल्म से मेकर्स के साथ शाहरुख को भी काफी उम्मीदें हैं। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें..
क्या FLOP रोहित शेट्टी कर रहे Chennai Express 2 बनाने की तैयारी ? फिर साथ दिखेंगे शाहरुख-दीपिका
नहीं रूक रही इस साउथ स्टार की फिल्म की तूफानी पारी, अब तक कमाए इतने करोड़, जानें बाकी मूवीज का हाल
जानें कब-कितने बजे शुरू होगा शाहरुख खान की 250 Cr की Pathaan का पहला शो और क्यों ?
शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रही TV की सिमर, इस शख्स से निकाह कर बनी थी हिंदू से मुस्लिम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।