- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्या FLOP रोहित शेट्टी कर रहे Chennai Express 2 बनाने की तैयारी ? फिर साथ दिखेंगे शाहरुख-दीपिका
क्या FLOP रोहित शेट्टी कर रहे Chennai Express 2 बनाने की तैयारी ? फिर साथ दिखेंगे शाहरुख-दीपिका
एंटरटेनमेंट डेस्क. सक्सेसफुल डायरेक्टर्स में से एक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की पिछली फिल्म सर्कस सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिलहाल वे वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच खबर है कि वह चेन्नई एक्सप्रेस 2 बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

रोहित शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ इंडियन पुलिस फोर्स के लिए शूटिंग कर रहे हैं। इसमें एक ट्रेन सीक्वेंस की फोटो नजर आ रही है। शेयर की इसी फोटो के साथ उन्होंने बताया कि यह उन्हें चेन्नई एक्सप्रेस के दिनों की याद दिला रही है।
रोहित शेट्टी की इसी पोस्ट को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि वह चेन्नई एक्सप्रेस 2 बनाने के मूड में है। हालांकि, उनकी तरफ से इस फिल्म को लेकर कोई कन्फर्मेंशन सामने नहीं आई है।
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी ने शाहरुख खान के साथ पहली बार 2013 में फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस बनाई थी। दीपिका पादुकोण ते साथ वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाया था।
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की चेन्नई एक्सप्रेस ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 227.13 करोड़ का बिजनेस किया था। बता दें कि काफी दिनों इस फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा हो रही है।
आपको बता दें कि शाहरुख खान करीब 5 साल बाद फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसमें उनके दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं।
फैन्स के लिए खुशखबरी है कि शाहरुख खान इस साल 3 फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने की तैयारी में है। वह पठान के अलावा जवान और डंकी जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
शाहरुख खान की फिल्म जवान को साउथ के नामी डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। नयनतारा और विजय सेतुपति की यह फिल्म जून में रिलीज होगी। वहीं, डंकी में उनके साथ तापसी पन्नू है। राजकुमार हिरानी की यह फिल्म दिसंबर 2023 में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें..
नहीं रूक रही इस साउथ स्टार की फिल्म की तूफानी पारी, अब तक कमाए इतने करोड़, जानें बाकी मूवीज का हाल
जानें कब-कितने बजे शुरू होगा शाहरुख खान की 250 Cr की Pathaan का पहला शो और क्यों ?
शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रही TV की सिमर, इस शख्स से निकाह कर बनी थी हिंदू से मुस्लिम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।