Pathaan box office day 3 : शाहरुख खान की 'पठान' ने तीसरे दिन की बंपर कमाई, 400 करोड़ को इस दिन करेगी क्रॉस

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pathaan box office day 3 : शाहरुख खान की नई फिल्म पठान ने रिलीज के तीसरे दिन अनुमानित 30 करोड़ रुपये कमाए हैं। शनिवार 40 करोड़ रुपये और रविवार को कलेक्शन बढ़कर  50 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगाया गया है। 

Rupesh Sahu | Published : Jan 28, 2023 3:12 AM IST / Updated: Jan 28 2023, 08:48 AM IST
111
तीसरे दिन 30 करोड़ रुपये कमाए

 शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान का ताबड़तोड़ कमाई जारी है । बॉक्स ऑफिस पर फ्राइडे इसका तीसरा दिन था, सिध्दार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस मूवी ने तीसरे दिन 30 करोड़ रुपये कमाए जाने का अनुमान लगाया है।

211
फर्स्ट वर्किंग डे पर रफ्तार कायम

शुक्रवार फिल्म रिलीज होने के बाद पहला वर्किंग डे भी है। यशराज फिल्मस के बैनर तले बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम किरदार निभाए हैं। 
 

311
शाम के शो ने कि रिकवरी

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने कहा कि पठान ने तीसरे दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई की हो सकती है। “फ्राइडे मॉर्निंग और दोपहर के शो में भीड़ नहीं थी, लेकिन शाम 5 बजे के बाद, शो ने इसकी रिकवरी की थी। 

411
दंगल ने पकड़ी थी धीमी रफ्तार

उन्होंने पठान की बेहतरीन कमाई की उम्मीद जताते हुए दंगल फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि दंगल ने पहले सोमवार (रिलीज़ होने के बाद फर्स्ट वर्किंग डे ) पर 22 करोड़ कमाए, इसके बाद इस मूवी ने 400 करोड़ की कमाई की थी । 

511
रविवार को टूटेगा ओपनिंड डे का रिकॉर्ड

 अतुल मोहन के मुताबिक शनिवार को पठान का कलेक्शन  लगभग 40 करोड़ होगा और रविवार के लिए यह 50 करोड़ हो सकता है। वहीं  उम्मीद  तो ये भी है कि  रविवार को  ओपनिंड डे का रिकॉर्ड भी टूट सकता है।

611
अप्रैल में हो सकती है ओटीटी पर रिलीज़

अतुल मोहन ने कहा कि शनिवार और रविवार के लिए एडवांस बुकिंग अच्छी है। हर कोई इसे एक बार देखना चाहता है। फिल्म अप्रैल से पहले ओटीटी पर नहीं आ रही है।”
 

711
अक्षय राठी का अनुमान

फिल्म प्रदर्शक अक्षय राठी  ( Film exhibitor Akshaye Rathi) ने फ्राइडे कलेक्शन को 25 करोड़ से ज्यादा बताया है। पठान ने हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी है।

811
पठान बनाएगी रिकॉर्ड

 राठी ने कहा कि लंबे समय से दर्शक शाहरूख खान की मूवी देखना चाहते थे।  पठान निश्चित रूप से अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 10 हिंदी फिल्मों में से एक होगी।
 

911
भारत में इस वीकएंड होगी बंपर कमाई

राठी ने फिल्म और उसके ट्रेलर की पैकेजिंग को भी इसका क्रेडिट दिया है । राठी के मुताबिक  फिल्म का भारत में इस वीकएंड  कुल कलेक्शन 225 करोड़ और पूरे एक वीक 300 करोड़ रुपए को पार कर जाएगा।
 

1011
वीकएंड में छू सकती है 400 करोड़ का आंकड़ा

यश राज फिल्म्स के मुताबिक, पठान ने रिलीज़ के दो दिनों में दुनिया भर में 200 करोड़ की कमाई की। 

1111
वीकएंड तक 400 करोड़ कमाई का अनुमान

वहीं निर्माता और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर ने उम्मीद जताई कि फिल्म पहले वीकएंड तक 400 करोड़ की कमाई कर लेगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos