
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan) अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। अपनी रिलीज के 14वें दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 7-8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो ये करीब 450 करोड़ रुपए है। इस आंकड़े को देखकर कहा जा रहा है कि पठान जल्द ही साउथ स्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 (Baahubali 2) के हिंदी वर्जन के कलेक्शन को मात दे देगी। बता दें कि बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का कारोबार किया था। बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार पठान सिनेमाघरों में स्थिर है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है।
पठान की कमाई में गिरावट
25 जनवरी को दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा किया। पहले ही फिल्म ने 55 करोड़ का कलेक्शन किया था। विवादों के बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है। इसे देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि पठान की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में परसा सूखा खत्म हो गया है। हालांकि, पठान की रिलीज हो अब 14 दिन हो गए हैं तो इसकी कमाई की रफ्तार में अब कमी देखने को मिल रही है। फिल्म ने 13वें दिन 9.50 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, 14वें दिन इसने 7-8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म की इंडिया में कुल कमाई का आंकड़ा 450 करोड़ रुपए हो गया है। इस आंकड़े को देखते हुए कहा जा रहा है पठान जल्दी ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकी है।
हंगामे के साथ की शाहरुख खान ने 5 साल बाद वापसी
आपको बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में आई फिल्म सुपरफ्लॉप फिल्म जीरो में नजर आए थे। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद किंग खान ने ब्रेक ले लिया। इसके बाद कोरोना महामारी के कारण देश-दुनिया में लॉकडाउन लग गया और करीब एक-डेढ़ साल कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। इस बीच शाहरुख ने खुद पर काम किया और यशराज फिल्म पठान के लिए तैयारी की। ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी मेहनत बेकार नहीं गई। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की।
ये भी पढ़ें..
रमेश तौरानी की बेटी के रिसेप्शन में रवीना टंडन का जलवा, पति संग पहुंची सलमान खान की बहन, 11 PHOTOS
आखिर क्यों अक्षय कुमार से टूटी सगाई अभी तक अटकी है रवीना टंडन के दिमाग में, खुद किया इसका खुलासा
साला-साली से 2 मौसी सास तक, कियारा अडवाणी का पति बन सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिले ये नए रिश्तेदार
इस कंडीशन पर फिल्मों में रेप सीन्स को तैयार होती थी रवीना टंडन, बताया क्यों कहा जाता था उन्हें घमंडी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।