क्या Baahubali 2 के हिंदी वर्जन को मात दे पाएगी शाहरुख खान की Pathaan, देखें बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

शाहरुख खान की फिल्म पठान का अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है, हालांकि, अब फिल्म की कमाई में की देखने को मिल रही है। 14वें दिन के सामने आए कलेक्शन के आंकड़ों को देखकर रहा जा रहा है कि पठान प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को मात दे देगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan) अभी भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है। अपनी रिलीज के 14वें दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 7-8 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म के ओवरऑल कलेक्शन की बात करें तो ये करीब 450 करोड़ रुपए है। इस आंकड़े को देखकर कहा जा रहा है कि पठान जल्द ही साउथ स्टार प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 (Baahubali 2) के हिंदी वर्जन के कलेक्शन को मात दे देगी। बता दें कि बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का कारोबार किया था। बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार पठान सिनेमाघरों में स्थिर है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है।

पठान की कमाई में गिरावट

Latest Videos

25 जनवरी को दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा किया। पहले ही फिल्म ने 55 करोड़ का कलेक्शन किया था। विवादों के बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में चल रही है। इसे देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि पठान की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में परसा सूखा खत्म हो गया है। हालांकि, पठान की रिलीज हो अब 14 दिन हो गए हैं तो इसकी कमाई की रफ्तार में अब कमी देखने को मिल रही है। फिल्म ने 13वें दिन 9.50 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, 14वें दिन इसने 7-8 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। फिल्म की इंडिया में कुल कमाई का आंकड़ा 450 करोड़ रुपए हो गया है। इस आंकड़े को देखते हुए कहा जा रहा है पठान जल्दी ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकी है।

हंगामे के साथ की शाहरुख खान ने 5 साल बाद वापसी

आपको बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में आई फिल्म सुपरफ्लॉप फिल्म जीरो में नजर आए थे। फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद किंग खान ने ब्रेक ले लिया। इसके बाद कोरोना महामारी के कारण देश-दुनिया में लॉकडाउन लग गया और करीब एक-डेढ़ साल कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। इस बीच शाहरुख ने खुद पर काम किया और यशराज फिल्म पठान के लिए तैयारी की। ये कहना गलत नहीं होगा कि उनकी मेहनत बेकार नहीं गई। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार वापसी की।

 

ये भी पढ़ें..

रमेश तौरानी की बेटी के रिसेप्शन में रवीना टंडन का जलवा, पति संग पहुंची सलमान खान की बहन, 11 PHOTOS

आखिर क्यों अक्षय कुमार से टूटी सगाई अभी तक अटकी है रवीना टंडन के दिमाग में, खुद किया इसका खुलासा

साला-साली से 2 मौसी सास तक, कियारा अडवाणी का पति बन सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिले ये नए रिश्तेदार

इस कंडीशन पर फिल्मों में रेप सीन्स को तैयार होती थी रवीना टंडन, बताया क्यों कहा जाता था उन्हें घमंडी

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा