- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- रमेश तौरानी की बेटी के रिसेप्शन में रवीना टंडन का जलवा, पति संग पहुंची सलमान खान की बहन, 11 PHOTOS
रमेश तौरानी की बेटी के रिसेप्शन में रवीना टंडन का जलवा, पति संग पहुंची सलमान खान की बहन, 11 PHOTOS
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक तरफ जहां जैसलमेर में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधे वहीं, दूसरी ओर प्रोड्यूसर रमेश तौरानीकी बेटी रवीना तौरानी का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई के ताज होटल पैलेस में हुआ। इसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए।

रमेश तौरानी की बेटी रवीना का वेडिंग रिसेप्शन मंगलवार को मुंबई में हुआ। इसमें सुनील शेट्टी, अहान शेट्टी, रितेश देशमुख, रवीना टंडन, पद्मिनी कोल्हापुरे, किरण राव, अलवीरा खान, अतुल अग्निहोत्री, ईला अरुण सहित कई सेलेब्स शामिल हुए।
रवीना तौरानी के रिसेप्शन में गुजरे जमाने की एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे बेटे प्रियंक के साथ नजर आई तो शशि रंजन पत्नी अनु रंजन के साथ स्पॉट हुए।
अलका याग्निक लाल चमकीले सूट में नजर आई। वहीं, इस मौके पर सोफी चौधरी गुलाबी चमकदार साड़ी में नजर आई।
डायरेक्टर केन घोष और फरदीन खान भी इस मौके पर नजर आए। दोनों ने साथ में फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
यूलिया वंतूर ऑफ व्हाइट लहंगा और खुले बालों में नजर आई। वहीं, डार्ड गुलाबी लहंगा में बेहद खूबसूरत दिखीं डेजी शाह।
अनुष्का रंजन पति आदित्य शील के साथ पोज देते नजर आई। कपल इस मौके पर खूबसूरत नजर आया। वहीं, आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव लाल साड़ी में दिखीं।
सफेद सूट और खुले बालों में स्पॉट हुए पूनम ढिल्लन। वहीं, सिंगर ईला अरुण भी इस मौके पर पति के साथ नजर आई।
संजय कपूर भी तौरानी की बेटी के रिसेप्शन में सूट-बूट में नजर आए। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी पत्नी के साथ दिखे।
सिंगर मीक सिंह भी अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ स्पॉट हुए। उन्होंने सबके साथ मिलकर कैमरामैन को पोज भी दिए।
सुनील शेट्टी बेटे अहान शेट्टी के साथ डैशिंग लुक में नजर आए। बाप-बेटे की जोड़ी छा गई। रितेश देशमुख भी इस मौके पर दिखे।
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर अब्बास-मस्तान पूरे परिवार के साथ नजर आए। सभी ने मिलकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।
ये भी पढ़ें..
आखिर क्यों अक्षय कुमार से टूटी सगाई अभी तक अटकी है रवीना टंडन के दिमाग में, खुद किया इसका खुलासा
साला-साली से 2 मौसी सास तक, कियारा अडवाणी का पति बन सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिले ये नए रिश्तेदार
इस कंडीशन पर फिल्मों में रेप सीन्स को तैयार होती थी रवीना टंडन, बताया क्यों कहा जाता था उन्हें घमंडी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।