कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म शहजादा 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि, इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की पठान का जलवा ही देखने को मिल रहा है। इसी बीच कार्तिक का कहना है कि उनकी मूवी को पठान की सक्सेस का फायदा मिलेगा।
एंटरेटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म शहजादा (Shehzada) रिलीज के लिए तैयार है और फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है। फिल्म इसी शुक्रवार यानी 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वैसे, आपको बता दें कि शाहरुख खान की पठान का अभी भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। इसी बीच कार्तिक ने कहा कि उनकी फिल्म को पठान का फायदा मिलने वाला है। उन्होंने कहा- मैं पठान की सफलता से खुश हूं और उम्मीद हैं कि यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए प्रेरित करेगी। प्रमोशनल इवेंट में शहजादा को लेकर कहा कि यह एक शानदार फिल्म है। आपको बता दें कि इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर कार्तिक डेब्यू कर रहे है।
तेलुगु हिट अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक है। तेलुगु फिल्म सुपरहिट रही है और उम्मीद की जा रही है कि इसका रीमेक भी हिट रहेगा। शहजादा का प्रमोशन करने के दौरान एक इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा- मुझे लगता है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है, और जब कोई फिल्म देखेगा तो उसे हमारी फिल्म पसंद आएगी। ओवरशेड होने जैसा कुछ भी नहीं है। यह अच्छी बात है कि पठान ने शानदार काम किया है, इंडस्ट्री के लिए ये अच्छा है। इसने ऐतिहासिक आंकड़े हासिल किए हैं और ये दर्शकों को सिनेमाघरों में जाने के लिए प्रेरित करेगा। ये पूछे जाने पर कि क्या बॉलीवुड में हॉलीवुड और साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्मों का अडाप्शन करने का चलन बढ़ रहा है, आर्यन ने कहा कि कई साउथ फिल्में भी हिंदी फिल्मों का रीमेक है।
17 फरवरी को रिलीज हो रही शहजादा
कार्तिक आर्यन की फिल्म 17 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कृति सेनन है। इसके अलावा मनीषा कोइराला, रोनित रॉय, राजपाल यादव, परेश रावल भी नजर आएंगे। फिल्म को रोहित धवन ने डायरेक्ट किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म पहले दिन अच्छी कमाई करेगी। आपको बता दें कि इस वक्त कार्तिक जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे है। दरअसल, पिछले साल आई उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया था। ये वो दौर था जब बॉलीवुड के दिग्गजों की फिल्में फ्लॉप हो रही थी।
ये भी पढ़ें..
Agneepath @ 33 : इसलिए ठूसी गई थी अमिताभ बच्चन के मुंह में रुई, एक्ट्रेस संग बेड सीन से किया था मना
बॉलीवुड का FLOP डायरेक्टर, 30 साल के करियर में बनाई 11 फिल्में, 2 को छोड़ सभी BOX OFFICE पर ढेर
कईयों का करियर संवारने वाला YashRaj अपने ही घर के चिराग को नहीं बचा पाया FLOP होने से, जानें क्यों
Jodha Akbar के लिए हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन, पढ़ें ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन की मूवी से जुड़े 6 FACTS