पवन सिंह ने स्त्री 2 के अलावा "एजेंट विनोद" में "दिल मेरा मुफ्त का" गाना गया है। उन्होंने "चार फुटिया छोकरे", "दम लगा के हईशा" और “बम बम भोले” में भी अपनी प्रेजेंस दी है। बॉलीवुड में एंट्री करने के बीच हम यहां पवन सिंह, अक्षरा सिंह की जोड़ी के बारे में भी बता रहे हैं। ये भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप कपल में शुमार किए जाते थे। हालांकि अब दोनों ने एक दूसरे के साथ दूरियां बना ली हैं। बावजूद इसके दोनों के गाने और फिल्मों के लिए दर्शक अभी भी क्रेजी हैं।