क्या वाकई 2200 Cr कमाने वाली Dangal के पोस्टर में है इतनी बड़ी मिस्टेक, 7 साल बाद हुआ खुलासा

Aamir Khan Dangal Poster Mistake. 7 साल पहले आई आमिर खान की फिल्म दंगल के पोस्टर की सबसे बड़ी मिस्टेक को अब जाकर फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर ने खोला। 2200 करोड़ कमाने वाली दंगल के पोस्टर को लेकर उन्होंने कहा- इसमें जो गलती थी वो किसी को नहीं दिखी।

 

Rakhee Jhawar | Published : Apr 16, 2023 7:21 AM IST
16
बेहतरीन फोटोग्राफर है अविनाश गोवारिकर

फोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर, जिनका हाथ बॉलीवुड के बेहतरीन पोर्ट्रेट और मूवी पोस्टर्स के पीछे है, ने आमिर खान की फिल्म दंगल के लिए पोस्टर शूट किया था। हाल ही में एक चैट में उन्होंने खुलासा किया कि पोस्टर में एक बड़ी गलती है, जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

26
खास है फिल्म दंगल का पोस्टर

पहलवान महावीर सिंह और उनकी बेटियों पर आधारित इस फिल्म में गीता और बबीता को पोस्टर में फिल्म के यंग और ओल्ड दोनों अवतारों में दिखाया गया है। मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में फोटोग्राफर ने कहा- दंगल का पोस्टर एक बहुत ही खास पोस्टर है।

36
दंगल के पोस्टर पर नहीं उठाया सवाल

उन्होंने कहा- दरअसल जब आप इस पोस्टर को देखते हैं तो आपको पता ही नहीं चलता कि इसमें गलती है। क्योंकि इसमें आमिर चार लड़कियों के साथ है, यह वही गीता और बबिता है, जो यंग औह ओल्ड हैं। वे फिल्म में कभी भी एक साथ एक फ्रेम में नहीं दिखी। लेकिन शॉट कुछ ऐसा है कि किसी ने कभी भी पोस्टर पर सवाल नहीं उठाया।

46
आमिर खान ने निभाया था महावीर फोगट का रोल

इंटरव्यू के दौरान अविनाश, महावीर फोगट का रोल प्ले करने वाले आमिर की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा- आमिर बीच में बैठे थे और वह अपने किरदार में इतने डूबे हुए थे, यह देख विश्वास नहीं हुआ। फिल्म कुश्ती, एक्शन के बारे में है, लेकिन जब आप पोस्टर देखेंगे तो कुछ भी नहीं है।

56
ब्लॉकबस्टर फिल्म रही दंगल

फोटोग्राफर ने आमिर को पोस्टर में थोड़ा एक्शन करने की सलाह दी। हालांकि, आमिर ने इसके लिए मना करते हुए कहा- यह पिता के अपनी बेटियों के साथ संबंध के बारे में है और फिल्म का जो हिस्सा युवा है, वह उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि पुराना है। अविनाश ने आगे कहा- इसलिए दोनों उम्र एक ही पोस्टर में हैं लेकिन पिता एक है।

66
7 साल पहले रिलीज हुई थी दंगल

दंगल 2016 में रिलीज हुई थी। फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ​​​​ने बड़ी गीता और बबीता की भूमिका निभाई थी। वहीं, जायरा वसीम और सुहानी भटनागर ने युवा वर्जन प्ले किया था। फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 2200 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें...

झटका : एक बार फिर बंद हो रहा The Kapil Sharma Show, जानें कौन से महीने टेलीकास्ट होगा लास्ट एपिसोड

करोड़ों की दौलत है साउथ की इन 10 हीरोइनें के पास, जानें TOP 10 में कौन

जानें कौन है यह TV कपल जिनकी बेटी है इतनी गोलू-मोलू, शादी के 18 साल बाद घर आई खुशियां, PHOTOS

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos