पाई-पाई के लिए तरस गए थे सतीश कौशिक, 1 मजबूरी के चलते करना पड़ा था कपड़ा मील में काम
Satish Kaushik Birthday. सतीश कौशिक की 13 अप्रैल को 67वीं बर्थ एनिवर्सरी है। यूं तो अपने करियर में उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी किया, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया भी आया था, जब उन्हें गुजारा चलाने कपड़ा मील में काम करना पड़ा था।
Rakhee Jhawar | Published : Apr 13, 2023 3:26 AM IST
यूं तो सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। इसी साल मार्च में उनका दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया था। इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।
1999 में सतीश कौशिक ने एक इंटरव्यू में अपने पुराने दिनों को याद कर कहा था अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें मुंबई में अपना गुजारा करने के लिए कपड़ा मील में काम करना पड़ा था।
1979 में सतीश कौशिक मुंबई एक्टर बनने का सपना पूरा करने आए थे। लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी उन्हें कोई काम नहीं मिल पाया था।
उन्होंने इंटरव्यू में बताया था- मुंबई में मुझे बिल्कुल भी रोल नहीं मिल रहे थे। उन दिनों जब मैंने शुरुआत की थी, यानी अस्सी के दशक में, ज्यादातर हीरो कॉमेडी, एक्शन, सब कुछ करते थे। हमें कोई मौका नहीं मिला। साथ ही, मैं मुंबई में नया था और जीवित रहने के लिए मैंने एक कपड़ा मिल में नौकरी की।
सतीश कौशिक ने बताया था- मैं नादिरा बब्बर के थिएटर ग्रुप एकजुट से जुड़ा और कुछ नाटकों में अभिनय किया। इसलिए मैं सुबह मील में काम करता और शाम को थिएटर जाता। फिर भी मेरे पास किसी रोल का ऑफर नहीं आ रहा था।
उन्होंने आगे बताता था- आखिरकार, मैंने फैसला किया कि मुझे एक असिस्टेंट बनना चाहिए क्योंकि मैं बेकार नहीं बैठ सकता था। मुझे हर समय कुछ न कुछ करने की आदत थी। इसलिए मैंने सोचा कि मुझे हर दिन काम करना चाहिए और फिर मैं शेखर कपूर से जुड़ गया।
सतीश कौशिक मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे, लेकिन दिल्ली में पढ़ते थे। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएशन किया था। बाद में उन्होंने पुणे में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में प्रवेश लिया था।
सतीश कौशिक ने अपने की शुरुआत फिल्म जाने भी यारों से की थी। एक एक थ्रिलर कॉमेडी फिल्म थी। इसके अलावा उन्होंने वो सात दिन, मासूम, मंडी, सागर, मोहब्बत, मि. इंडिया, प्रेम प्रतिज्ञा, जोशिले, स्वर्ग, जमाई राजा जैसी फिल्मों में काम किया था।