FLOP आमिर खान को झटका, यशराज फिल्म्स ने Dhoom 4 से ऊपर रखी सलमान-शाहरुख की 300 करोड़ी फिल्म

Published : Apr 12, 2023, 03:39 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड पर इस वक्त यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स वाली फिल्म राज कर रही है, यानी शाहरुख खान की पठान। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की लाज बचा ली। इसी एक खबर ऐसी आई है, जिससे आमिर खान को झटका लग सकता है।

PREV
17

पठान के हिट होने के बाद यशराज फिल्म्स ने अपनी धूम 4 को किनारे रख दिया है और एक नई फिल्म टाइगर वर्सेस पठान बनाने की प्लानिंग बनाई है। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान धूम 4 से दोबारा अपने करियर को पटरी पर लाने की सोच रह थे, लेकिन उन्हें इस खबर से जबरदस्त झटका लग सकता है।

27

स्पाई यूनिवर्स के अलावा मेकर्स धूम फ्रेंचाइजी का विस्तार भी करना चाहते हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो धूम 4 जल्द नहीं बन रही है और फिलहाल यह ठंडे बस्ते में है।

37

यशराज फिल्म्स फिलहाल टाइगर 3, वॉर 2 और टाइगर वर्सेस पठान सहित अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के साथ पूरा ध्यान स्पाई यूनिवर्स पर ही रखना चाहती है।

47

आमिर खान की एक्शन थ्रिलर धूम का चौथा पार्ट सालों से लटका हुआ है और इसमें कोई प्रोग्रेस दिखाई नहीं दे रही है। इस पर जल्द-जल्दी फ्रेंचाइजी बढ़ाने का आरोप लगाया जा रहा था लेकिन अब दर्शकों को इसे देखने के लिए लंबा इंतजार करना होगा।

57

पीपिंग मून की एक नई रिपोर्ट की मानें तो धूम 4 इतनी जल्दी नहीं बनने वाली है। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यशराज को पठान से बहुत सहारा मिला है और वह अपने स्पाई यूनिवर्स को ही आगे बढ़ाना चाहता है।

67

सूत्र ने आगे कहा कि आदित्य चोपड़ा धूम सीरीज को और बढ़ाना चाहते हैं क्योंकि धूम 3 को रिलीज हुए एक दशक हो चुका है। हालांकि, धूम 4 को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अभी तक इसके बारे में कोई फैसला नहीं लिया है

77

आदित्य चोपड़ा अपनी टीम के साथ स्पाई यूनिवर्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और उन्होंने धूम 4 को स्टैंडबाय पर रखा है। कास्टिंग अभी भी लॉक नहीं हुई है और वर्तमान स्थिति के साथ, फिल्म 2024 के अंत से पहले नहीं बन पाएगी।

ये भी पढ़ें...

3 बच्चों की मां पर लगा घिनौना इल्जाम तो बौखला गई, जानें कौन है यह

कौन है वो शख्स जो KKBKKJ में भिड़ेगा सलमान खान से, कर चुका 170 फिल्में

SRK की पठान को टक्कर देने सलमान खान का माइंड गेम, ऐसे जमा रहे फिल्डिंग

Read more Photos on

Recommended Stories