3 बच्चों की मां पर लगा घिनौना इल्जाम तो बौखला गई, जानें कौन है यह
Bollywood Apr 12 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
सेलिना जेटली पर लगा आरोप
आपको बता दें कि एक यूजर ने सेलिना जेटली पर गंदा आरोप लगाते हुए एक पोस्ट शेयर की। शख्स की पोस्ट से सेलिना बौखला गई और पलटकर जवाब दिया।
Image credits: instagram
Hindi
शख्स ने सेलिना जेटली के लिए लिखा
यूजर ने सेलिना जेटली को लेकर ट्वीट कर लिखा था- सेलिना जेटली बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी हीरोइन हैं, जो फरदीन खान और उनके पिता फिरोज खान के साथ कई बार सो चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बौखलाई सेलिना जेटली
सेलिना जेटली ने लिखा- इसे पोस्ट करने के बाद आप मर्द बन गए होंगे और आपके इरेक्टाइल डिसफंक्शन का इलाज हो गया, लेकिन आपकी समस्या को ठीक करने के लिए और भी कई तरीके हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लोग दे रहे सेलिना जेटली को सलाह
शख्स को जवाब देने के बाद सोशल मीडिया पर कई लोग सेलिना जेटली को मानहानि का मुकदमा दायर करने सलाह दे रहे हैं। हालांकि, सेलिना ने ट्विटर से एक्शन लेने को कहा है।
Image credits: instagram
Hindi
2003 में किया था सेलिना जेटली ने डेब्यू
सेलिना जेटली 2001 में मिस इंडिया बनी थी और उन्होंने 2003 में फिल्म जानशीन से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में फरदीन खान लीड एक्टर थे।
Image credits: instagram
Hindi
Flop रहा सेलिना जेटली का करियर
सेलिना जेटली का करियर सुपरफ्लॉप रहा है। उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद जो भी मूवी आई वो ही फ्लॉप हुई। उनकी कुछ मल्टी स्टारर फिल्म जरूर हिट रही।
Image credits: instagram
Hindi
इन फिल्मों में किया सेलिना जेटली ने काम
सेलिना जेटली ने नो एंट्री, गोलमाल रिटर्नस, थैंक यू, खेल, एक्सीडेंट ऑन हिल रोड, शाकालाका बूम बूम जैसी फिल्मों में काम किया।
Image credits: instagram
Hindi
2011 में की सेलिना जेटली ने शादी
सेलिना जेटली ने 2011 में बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की। कपल के 3 बेटे हैं। फिलहाल, वह अपनी फैमिली के साथ ऑस्ट्रिया में रहती है।