Hindi

सलमान खान की नई बुलेटप्रूफ कार

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए नई बुलेटप्रूफ SUV खरीदी है। उन्होंने इस कार को दुबई से इम्पोर्ट कराया है।

Hindi

सलमान की कार की कीमत 2 करोड़

रिपोर्ट्स में कार की कीमत को लेकर मतभेद है। कुछ रिपोर्ट्स इस एसयूवी की कीमत 1 करोड़ तो कुछ रिपोर्ट्स में इसे 2 करोड़ का बताया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

भारत में नहीं हुई अभी तक लॉन्च

सलमान खान की नई एसयूवी निसान कंपनी की पट्रोल है। खास बात यह है कि यह कार अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान की नई कार का नंबर

सलमान खान की नई कार के नंबर का उनसे खास कनेक्शन है। सलमान ने अपनी नई एसयूवी के लिए 2727 नंबर चुना है।

Image credits: Social Media
Hindi

नंबर का सलमान से कनेक्शन

दरअसल, सलमान खान अपनी कारों के नंबर अपने जन्मदिन को ध्यान में रखकर लेते हैं। उनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

लगभग हर कार के नंबर में 27 शामिल

सलमान खान के पास जितनी भी कार और बाइक्स हैं, उन सभी के नंबर में उन्होंने 27 को शामिल किया है। हालांकि, कुछ कारों के नंबर अलग भी हो सकते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान के पास करोड़ों की कारें

बताया जाता है कि सलमान खान के गैरेज में करीब 10 कारें हैं, जिनकी कीमत 80 लाख रुपए से लेकर 3.5 करोड़ रुपए तक जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान इन कंपनियों की कारों के मालिक

सलमान खान के पास मौजूद कारों में BMW, ऑडी, रेंज रोवर, मर्सिडीज, टोयोटा, और लेक्सस जैसे ब्रांड्स की गाड़ियां शामिल हैं।

Image credits: Social Media

कौन है वो शख्स जो KKBKKJ में भिड़ेगा सलमान खान से, कर चुका 170 फिल्में

SRK की पठान को टक्कर देने सलमान खान का माइंड गेम, ऐसे जमा रहे फिल्डिंग

सुशांत सिंह राजपूत की Ex-गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को किसने कहा वेश्या

बहुएं खाती थीं जिनसे खौफ, जानें कहां हैं बॉलीवुड की वो 8 खूंखार सास