बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए नई बुलेटप्रूफ SUV खरीदी है। उन्होंने इस कार को दुबई से इम्पोर्ट कराया है।
रिपोर्ट्स में कार की कीमत को लेकर मतभेद है। कुछ रिपोर्ट्स इस एसयूवी की कीमत 1 करोड़ तो कुछ रिपोर्ट्स में इसे 2 करोड़ का बताया गया है।
सलमान खान की नई एसयूवी निसान कंपनी की पट्रोल है। खास बात यह है कि यह कार अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुई है।
सलमान खान की नई कार के नंबर का उनसे खास कनेक्शन है। सलमान ने अपनी नई एसयूवी के लिए 2727 नंबर चुना है।
दरअसल, सलमान खान अपनी कारों के नंबर अपने जन्मदिन को ध्यान में रखकर लेते हैं। उनका जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर, मध्यप्रदेश में हुआ था।
सलमान खान के पास जितनी भी कार और बाइक्स हैं, उन सभी के नंबर में उन्होंने 27 को शामिल किया है। हालांकि, कुछ कारों के नंबर अलग भी हो सकते हैं।
बताया जाता है कि सलमान खान के गैरेज में करीब 10 कारें हैं, जिनकी कीमत 80 लाख रुपए से लेकर 3.5 करोड़ रुपए तक जाती है।
सलमान खान के पास मौजूद कारों में BMW, ऑडी, रेंज रोवर, मर्सिडीज, टोयोटा, और लेक्सस जैसे ब्रांड्स की गाड़ियां शामिल हैं।
कौन है वो शख्स जो KKBKKJ में भिड़ेगा सलमान खान से, कर चुका 170 फिल्में
SRK की पठान को टक्कर देने सलमान खान का माइंड गेम, ऐसे जमा रहे फिल्डिंग
सुशांत सिंह राजपूत की Ex-गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को किसने कहा वेश्या
बहुएं खाती थीं जिनसे खौफ, जानें कहां हैं बॉलीवुड की वो 8 खूंखार सास