एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस बात का ऐलान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार (30 सितंबर) को एक्स (ट्विटर) के जरिए किया है। इस खबर को सुनने के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए बधाई दी है।
PM मोदी ने की मिथुन की जमकर तारीफ
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमैटिक जर्नी कई जनरेशन्स को इंस्पायर करती है। यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहेब फाल्के सिलेक्शन जूरी ने इस साल लेजेंड्री एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को उनके भारतीय सिनेमा को दिए आईकॉनिक योगदान के लिए ये अवॉर्ड देने का फैसला किया है। इसे अक्टूबर में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रस्तुत किया जाएगा।'
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खबर को सुनने के बाद मिथुन चक्रवर्ती को बधाई देते हुए लिखा है, ‘मुझे बहुत खुशी है कि मिथुन चक्रवर्ती को इंडियन सिनेमा में दिए गए अद्वितीय योगदान के लिए दादा साहेब अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। वो एक कल्चरल आइकन हैं। उनके जबरदस्त परफॉर्मेंस की पीढ़ियों से तारीफ हो रही है। उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं।’
मिथुन चक्रवर्ती ऐसे बने सुपरस्टार
मिथुन चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत मृणाल सेन निर्देशित फिल्म 'मृगया' (1976) से की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था। फिर 1982 में आई फिल्म 'डिस्को डांसर' से वो घर-घर में छा गए। मिथुन एक नॉन डांसर थे, लेकिन फिल्म में उनके डांस को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद मिधुन ने अपने करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मिथुन ने अपने करियर में बांग्ला, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़,ओडिया और भोजपुरी जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं अब मिथुन कई रियलिटी शोज में भी नजर आते हैं।
और पढ़ें..
IIFA के वायरल मोमेंट्स: अल्लू अर्जुन और 'पुष्पा' को लेकर शाहरुख का धांसू कमेंट्स