भारत के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने संसद में दिए एक संबोधन में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की जमकर तारीफ की है। नरेंद्र मोदी ने आम दर्शकों पर पठान के इफेक्ट के बारे में बात करते हुए कश्मीर का भी जिक्र किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, PM Modi praised Shahrukh Khan starrer Pathan in Parliament । शाहरुख खान स्टारर पठान, एक जासूसी थ्रिलर है जिसने भारत सहित पूरी दुनिया में दर्शकों को बॉक्स ऑफिस तक खींचा है। दीपिका पादुकोण और एसआरके की यह मूवी हाल के दिनों में बॉलीवुड की सबसे बड़ी सफल फिल्मों में शुमार हो गई है।
पीएम मोदी ने की शाहरुख खान की पठान की तारीफ
भारत के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने संसद में दिए एक संबोधन में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की जमकर तारीफ की है। नरेंद्र मोदी ने आम दर्शकों पर पठान के इफेक्ट के बारे में बात की और कहा: "#श्रीनगर में सिनेमाघर दशकों के बाद हाउसफुल चल रहे हैं।" पीएम ने संसद भाषण में स्पाई थ्रिलर का जिक्र करने के बाद शाहरुख खान के फैंस और सिनेमाप्रेमी अब सातवें आसमान पर हैं, मोदी के भाषण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पठान कर रहे बंपर कमाई
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है। इस मूवी ने 4 साल से अधिक के लंबे अंतराल के बाद सिल्वर स्क्रीन पर शाहरुख की वापसी कराई है। पठान को दर्शकों से अपार प्यार मिल रहा है, यह इंडियन इंडस्ट्रीा के सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में से एक बनने की राह पर है।
पठान की डिटेल
शाहरुख खान ने पठान में टाइटल कैरेक्टर प्ले किया है। इसे आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने पाकिस्तानी एजेंसी की जासूस का किरदार निभाया है, वे डॉक्टर रुबीना मोहसिन के रोल में नजर आई हैं । वहीं जॉन अब्राहम ने विलेन का किरदार अदा किया है।
ये भी पढ़े-
सिड-कियारा की पोस्ट ने तोड़ सभी रिकॉर्ड, देखें आलिया, कैटरीना, अनुष्का, दीपिका की मैरिज पोस्ट का हाल