तुझे तो मैं ट्रक से कुचलवा दूंगा, राखी सावंत ने रोते-बिलखते हुए सुनाई पति आदिल की हकीकत

Published : Feb 09, 2023, 03:09 PM IST
Rakhi Sawant

सार

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने हाल ही में पति आदिल दुर्रानी पर मारपीट के साथ ही उनके पैसे लूटने के आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। अब राखी ने आदिल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

Rakhi Sawant on Husband Adil Durrani: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में राखी ने पति आदिल दुर्रानी पर मारपीट के साथ ही उनके पैसे लूटने के आरोप लगाए थे। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया था। पति की गिरफ्तारी के बाद अब राखी सावंत ने आदिल के बारे में एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि वो वो मुझे धमकी देता है कि अगर मैं उसके खिलाफ गई तो मुझे ट्रक से कुचलवा देगा।

इतना ही नहीं, राखी सांवत ने आदिल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो पहले से ही शादीशुदा था और उसके कई लड़कियों से अफेयर थे। बता दें कि पुलिस ने आदिल को 7 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आदिल से पूछताछ की गई। बाद में बुधवार को उसे अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

मुझसे हीरो बनाने के लिए कहता था आदिल

राखी सावंत ने एक इंटरव्यू के दौरान आदिल को लेकर बात की। इस दौरान राखी ने कहा- वो पहले से ही शादीशुदा है। मेरे पास उसकी शादी और तलाक से जुड़े कई सबूत भी हैं। वो मुझे ब्लैकमेल करने लगा था। इतना ही नहीं, उसने मुझसे मारपीट की और कहा कि मैं उसे हीरो बनाने में मदद करूं। उसने मुझे धोखा दिया है। वो कहता था कि अगर मैंने उसका कहा नहीं माना तो वो मेरे साथ गलत व्यवहार करेगा।

आदिल से तलाक लूंगी :

राखी सावंत ने कहा है कि अब वो पति आदिल दुर्रानी के साथ नहीं रहना चाहती हैं। मैं उससे तलाक लूंगी। राखी ने कहा कि वो मुझे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। पुलिस को दिए बयान में राखी ने कहा है कि वो जनवरी 2022 में आदिल के कॉन्टैक्ट में आई थी। इसके बाद हम दोनों ने ज्वाइंट अकाउंट भी खोला था। राखी के मुताबिक, आदिल ने उसे बिना बताए कार खरीदने के लिए जून, 2022 में खाते से 1.5 करोड़ रुपए निकाल लिए थे। हालांकि, मैंने इस पर भी उसे कुछ नहीं कहा, क्योंकि उसने मुझसे शादी का वादा किया था।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक
आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO