
एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा अडवानी (Kiara Advani) शादी के बाद जैसलपुर से नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। दिल्ली में सिद्धार्थ मल्होत्रा का घर है और वहां उनके परिवार वालों ने अपने करीबियों के लिए रिसेप्शन रखा है, जो 9 फ़रवरी को होना है। नई दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ और कियारा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दोनों परफेक्ट कपल गोल दे रहे हैं।
मैचिंग ड्रेस में दिखे सिद्धार्थ-कियारा
सिद्धार्थ और कियारा की नई दिल्ली एयरपोर्ट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें देखा जा सकता है कि दोनों ने रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई है। कियारा पारंपरिक सलवार-कुर्ती में काफी खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ ट्रेडिशन कुर्ता सूट में बेहद हैंडसम लग रहे हैं। दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं और पैपराजी के सामने मुस्कराकर पोज दे रहे हैं। बता दें कि 9 फ़रवरी को कियारा ने नई दिल्ली पहुंचकर अपने नए घर यानी ससुराल में गृह प्रवेश किया और सभी ससुराल वालों ने उनका जमकर स्वागत किया।
7 फ़रवरी को हुई कपल की शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 7 फ़रवरी को हुई। उन्होंने जैसलमेर, राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के दौरान सिद्धार्थ ने परम्परा को तोड़ते हुए कियारा आडवाणी के पैर छुए। बताया जा रहा है कि जब सिद्धार्थ ने ऐसा किया तो वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। दरअसल, सिद्धार्थ ने कियारा के पैर छूकर बराबरी का संदेश दिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा एके मेंटर करन जौहर के लिए यह लम्हा काफी भावुक करने वाला था। उन्होंने शादी के बाद सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं भी जाहिर की हैं।
करन ने लिखा है, "मैं उससे (सिद्धार्थ) डेढ़ दशक पहले मिला। शांत, स्ट्रॉन्ग और अभी भी सेंसेटिव। मैं उससे (कियारा) कुछ साल पहले मिला। शांत, स्ट्रॉन्ग और समान रूप से सेंसेटिव। फिर वे एक-दूसरे से मिले और फिर मुझे अहसास हो गया कि स्ट्रेंथ और डिग्निटी के ये दो पिलर अटूट बंधन और एक मैजिकल लव स्टोरी बना सकते हैं। उन्हें देखना एक परी कथा जैसा है, जिसकी जड़ें परम्परा और परिवार में हैं।" करन ने आगे लिखा है, “जब वे मोहबत के मंडप में वचन ले रहे थे, तब वहां मौजूद हर किसी को फीलिंग का अहसास हो रहा था। एक एनर्जी महसूस हो रही थी। मैं दोनों को देखकर गर्व से फूल रहा था। आई लव यू सिड। आई लव यू कि। आपका हर दिन आज जैसा बना रहे।”
और पढ़ें…
'भाभी जी घर पर हैं' की गोरी मैम सौम्य टंडन का डरावना अनुभव, बोलीं- मैं चिल्लाती रही, लेकिन...
अगले हफ्ते मालदीव में सगाई करेंगे प्रभास और कृति सेनन? जानिए 'बाहुबली' के एक्टर की टीम ने क्या कहा
शादी कर मुंबई लौटे सिद्धार्थ-कियारा, VIDEO में देखें पति-पत्नी के रूप में उनका पहला पब्लिक अपीयरेंस
6 PHOTOS: मांग में सिंदूर, लहजे में लाज, पत्नी बन सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मुंबई लौटीं कियारा आडवाणी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।