अगले हफ्ते मालदीव में सगाई करेंगे प्रभास और कृति सेनन? जानिए 'बाहुबली' के एक्टर की टीम ने क्या कहा

कृति सेनन और प्रभास का रिश्ता एक बार फिर चर्चा में आ गया है। अब उनकी सगाई को लेकर बड़ा दावा किया गया है। हालांकि, प्रभास की टीम ने इस दावे की सच्चाई भी सबके सामने रख दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) अगले सप्ताह सगाई कर सकते हैं? ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि यह दावा खुद को ओवरसीज सेंसर बोर्ड का सदस्य बताने वाले एक सोशल मीडिया यूजर ने किया है। इस सोशल मीडिया यूजर ने तो प्रभास और कृति की सगाई की जगह तक का दावा कर दिया है। अब पूरे मामले पर प्रभास की टीम का रिएक्शन भी सामने आ गया है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और क्या है प्रभास की टीम का रिएक्शन...

दावा और उस पर प्रभास की टीम का रिएक्शन

Latest Videos

खुद को मोस्ट कंट्रोवर्शियल नंबर 1 साउथ एशियन फिल्म क्रिटिक और ओवरसीज सेंसर बोर्ड का सदस्य बताने वाले सोशल मीडिया यूजर उमेर संधू ने अपनी पोस्ट में प्रभास और कृति की सगाई का दावा किया है। इस सोशल मीडिया यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "ब्रेकिंग न्यूज़: कृति सेनन और प्रभास अगले सप्ताह मालदीव में सगाई कर लेंगे।" दावे पर प्रभास की टीम ने रिएक्शन दिया है और उन्हें और कृति को सिर्फ दोस्त बताया है। प्रभास की टीम ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा, "प्रभास और कृति सिर्फ दोस्त हैं। उनकी सगाई को लेकर आ रही खबर सही नहीं है।"

‘आदिपुरुष’ के टीजर के समय भी आई थी खबर

यह पहला मौका नहीं है, जब प्रभास और कृति के रिश्ते को लेकर चर्चा हो रही है। इससे पहले जब दोनों की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष का टीजर लॉन्च हुआ था, तब ऐसी चर्चा शुरू हुई थी कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बाद में कृति सेनन के साथ फिल्म 'भेड़िया' में नजर आए वरुण धवन ने करन जौहर के शो में हिंट दिया था कि कृति प्रभास को डेट कर रही हैं।

दरअसल, वरुण और कृति 'भेड़िया' का प्रमोशन कर रहे थे। इसी दौरान जब करन ने वरुण से सबसे योग्य सिंगल लड़की के बारे में पूछा तो वरुण ने कृति का नाम नहीं लिया था। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा था, "कृति का नाम इसलिए नहीं था, क्योंकि कृति का नाम किसी के दिल में है। एक आदमी है, जो मुंबई में नहीं है। वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका पादुकोण के साथ।" 

यह तब की बात है, जब प्रभास दीपिका के साथ 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग कर रहे थे। इसलिए सभी वरुण धवन के स्टेटमेंट को कृति और प्रभास के रिश्ते की पुष्टि के तौर पर देख रहे थे। हालांकि, बाद में कृति ने इस पर सफाई दी थी और सोशल मीडिया पर लिखा था, "यह ना प्यार है और ना पीआर। रियलिटी शो पर हमारा भेड़िया थोड़ा जंगली हो गया था और उसके मजाक ने पूरी अफवाह को जन्म दिया।"

कृति सेनन की आने वाली फ़िल्में 

वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन की अगली फिल्म 'शहजादा' है, जो 17 फ़रवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन उनके हीरो हैं। कृति इसके बाद प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' में नजर आएंगी, जो 16 जून को सिनेमाघरों में आएगी।

और पढ़ें…

शादी कर मुंबई लौटे सिद्धार्थ-कियारा, VIDEO में देखें पति-पत्नी के रूप में उनका पहला पब्लिक अपीयरेंस

6 PHOTOS: मांग में सिंदूर, लहजे में लाज, पत्नी बन सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मुंबई लौटीं कियारा आडवाणी

सिद्धार्थ-कियारा की शादी के बाद मुंबई लौटने लगे बॉलीवुड सेलेब्स, PHOTOS में देखें इनके एयरपोर्ट लुक

51 साल के पवन कल्याण का शॉकिंग खुलासा, जानिए आखिर क्यों खुदकुशी करना चाहते थे पावर स्टार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video