पूनम पांडे के साथ सरेआम घटिया हरकत देख हैरान हुए लोग, देखें वायरल VIDEO

Published : Feb 21, 2025, 07:00 PM ISTUpdated : Feb 21, 2025, 07:11 PM IST
Poonam Pande Viral Video

सार

पूनम पांडे के साथ एक फैन ने सेल्फी के बहाने बदतमीजी की कोशिश की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पूरी घटना कैद हुई, जिसपर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का एक वीडयो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें उनका एक चाहने वाला उनके साथ घटिया हरकत करता नज़र आ रहा है। उनका वीडियो देख जहां कई लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट करार दे रहे हैं तो कई लोग ऐसे हैं कि हरकत करने वाले शख्स को फटकार लगा रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला....

पूनम पांडे के साथ शर्मनाक हरकत

दरअसल, पूनम पांडे मुंबई में स्पॉट हुईं। उन्होंने इस दौरान रेड कलर का रिलीविंग गाउन पहना था और उसके ऊपर ग्रे कलर की डेनिम जैकेट डाली हुई थी। पूनम ने इस दौरान पैपराजी को पोज दिए और वे उनसे हंस-हंसकर बात कर रही थीं। इसी दौरान एक्ट्रेस का एक फैन पीछे से आया और उनके बगल में खड़ा हो गया, जिससे वे चौंक गईं। लेकिन फिर उस फैन ने उनसे सेल्फी की गुजारिश की। पूनम इसके लिए तैयार भी हो गईं। लेकिन मामला तब बिगड़ गया, जब वह फैन सेल्फी लेने के बहाने पूनम को Kiss करने की कोशिश करने लगा। पूनम ने उसे धक्का दिया और वहां से अलग हट गई। पैपराजी के लोगों ने भी उस शख्स को पकड़ कर पूनम से दूर किया।

यह भी पढ़ें : मैं ज़िंदा हूं...मौत की अफवाह के बीच पूनम पांडे ने जारी किया VIDEO, बताई ऐसा करने की वजह

पूनम पांडे का वीडियो वायरल

पूनम पांडे का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "50 रुपए ओवर एक्टिंग के काट।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "कितने रुपए का खर्च आया ये सब करने में।" एक यूजर ने लिखा, "स्क्रिप्टेड है।" एक यूजर का कमेंट है, "वह यही डिजर्व करती है।" एक यूजर ने गाली देते हुए लिखा है, "क्या इंसान है।" एक यूजर ने लिखा, "वह वायरल होने के लिए यह सब करती है।"

 

 

कौन हैं पूनम पांडे?

33 साल की पूनम पांडे बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने 2013 में फिल्म 'नशा' से डेब्यू किया था। वे हिंदी में 'द जर्नी ऑफ़ कर्मा', 'आ गया हीरो', भोजपुरी की 'अदालत' तेलुगु की 'मालिनी एंड कंपनी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वे टीवी पर 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 4', 'सुपरकॉप्स वर्सेस सुपर विलेन्स' और 'लॉकअप इंडिया' जैसे रियलिटी शोज में भी नज़र आ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें : सलमान-एटली की फिल्म पर संकट के बादल? जानें चौंकाने वाली वजह!

PREV

Recommended Stories

कौन सी हैं 2025 की 6 पॉपुलर बॉलीवुड रोमांटिक फिल्में, एक ने तो किया 300CR+ कमाई
Dhurandhar का ये गाना हो रहा वायरल, जमाल कुडू से क्यों किया जा रहा कम्पेयर