Adipurush Trailer Launch: 70 देशों में लॉन्च हुआ आदिपुरुष का धमाकेदार ट्रेलर, VIDEO में देखें प्रभास का जबरदस्त एक्शन

लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में प्रभास और कृति सेनन को देख फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Prabhas Adipurush Trailer: प्रभास-कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को देखकर फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

'आदिपुरुष' का ट्रेलर रामचरित मानस की चौपाई से शुरू होता है। इस दौरान हनुमान प्रभु श्रीराम की कहानी बताते हैं। इस ट्रेलर में राम-सीता के प्रेम, सीता हरण और वनवास के अलावा राम का लंका जाकर सीता को वापस लाने तक की कहानी को दिखाया गया है। अगर VFX की बात करें तो इसमें काफी बदलाव हुआ हैं।

Latest Videos

फैंस कर रहे ट्रेलर की तारीफ

इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि ये फिल्म इंडिया की सबसे बड़ी हिट बनेगी। यूजर्स का ये भी कहना है फिल्म के कलाकार इसके कैरेक्टर को निभा नहीं रहे, बल्कि जी रहे हैं।

5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

हिंदू रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति सेनन मां सीता और सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आएंगे। वहीं सनी सिंह लक्ष्मण का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। ये फिल्म हिंदी सहित 4 अन्य भाषाओं में रिलीज होने वाली है। वहीं फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपए से ज्यादा बताया जा रहा है, जो अब तक की सबसे महंगी इंडियन फिल्म है। आपको बता दें ये ट्रेलर 70 देशों में लॉन्च हुआ है।

इससे पहले फिल्म का टीजर लोगों को नहीं आया था पसंद

आपको बता दें पिछले साल 2022 में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था, लेकिन लोगों को इसका टीजर पसंद नहीं आया था। लोगों का कहना था कि फिल्म में काफी खराब VFX का इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद फिल्ममेकर्स ने इसके VFX पर काम करने के लिए फिल्म की रिलीज को टाल दिया था। हालांकि अब उन्होंने इसपर काम पूरा कर लिया है और अब ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में 3D में रिलीज होने वाली है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM