Prabhas Adipurush Trailer Leaked. प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर ऑफिशियली तो 9 मई को दोपहर 1.53 बजे रिलीज किया जाएगा। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म का ट्रेलर लीक हो गया है, इसे देखकर फैन्स फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं।
एंटरटनमेंट डेस्क. इस साल की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) की रिलीज का सबको बेसब्री से इंतजार है। खबर है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही यह ऑनलाइन लीक हो गया है। लीक ट्रेलर को देखकर फैन्स इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं। बता दें कि जब से आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च की जानकारी सामने आई है, तभी से फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। सोमवार को फिल्म के लीड एक्टर प्रभास ( Prabhas) और उनकी टीम ने हैदराबाद में एक स्पेशल स्क्रीनिंग में भाग लिया। हालांकि, इवेंट के दौरान पूरी सावधानी बरती गई फिर भी कुछ फैन्स ने ट्रेलर को सोशल मीडिया लीक कर दिया। कहा जा रहा है कि आदिपुरुष टीम ने लीक ट्रेलर को सोशल मीडिया से हटवा दिया है।
Adipurush का लीक ट्रेलर देख फैन्स कर रहे तारीफ
डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म Adipurush का लीक ट्रेलर देखने के बाद फैन्स इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा- आदिपुरुष का लीक ट्रेलर देखकर मजा आ गया, जयश्री राम, #AdipurushTrailer #Prabhas #KritiSanon. एक अन्य ने लिखा- आदिपुरुष ट्रेलर 16 सेकंड लीक बाइट धमाकेदार। एक ने लिखा- लीक ट्रेलर देखकर मजा आ गया। इसे देखते ही एक्साइटमेंट डबल हो गया है, फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता। #Adipurush #Prabhas.
आदिपुरुष टीम ने फैन्स की किया धन्यवाद
फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर लीक होने के बाद मेकर्स एक्शन में आए और लीक वीडियोज हटाने की कार्रवाई की। साथ ही ट्विट कर फैन्स का धन्यवाद भी किया। आदिपुरुष के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- सभी डार्लिंग फैन्स और #Adipurush टीम को धन्यवाद जिन्होंने लीक हुए वीडियो को कम करने में मदद की। बिग थैक्ंस। अब हम आज दोपहर #जयश्रीराम #AdipurushTrailer के प्रॉपर तरीके से लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं।
Adipurush के बारे में
आदिपुरुष रामायण पर आधारित एक पौराणिक फिल्म है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन लीड रोल में हैं। फिल्म 16 जून, 2023 को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक बिग बजट फिल्म है। फिल्म का टीजर अक्टूबर 2022 को लॉन्च किया गया था, जिसके बाद मेकर्स को सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी।
ये भी पढ़ें...
क्या Adipurush का लीक ट्रेलर होगा रिलीज या मेकर्स खेलेंगे दूसरा दांव
Flop प्रभास की Adipurush की जानें वो 10 गलतियां, जिन पर मचा था कोहराम
आखिर कौन सी है वो वजह जिसके कारण टूटा था अक्षय कुमार-रवीना टंडन का रिश्ता ?